Connect with us

कुमाऊँ

कुमाऊं महासंघ टैक्सी यूनियन के पदाधिकारीयों का जोरदार स्वागत

टनकपुर। कुमाऊ के अलग अलग जिलों से टैक्सी यूनियन पदाधिकारी एवं कुमाऊ महासंघ के पदाधिकारीयों का टनकपुर आगमन पर माँ पूर्णागिरि टैक्सी एसोसिएशन अध्यक्ष मदन कुमार के नेतृत्व में टैक्सी वालों नें माला पहना कर जोरदार स्वागत किया। जिसके बाद महासंघ और पूर्णागिरि टैक्सी यूनियन की संयुक्त बैठक का आयोजन दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिसके बाद पूर्णागिरि टेक्सी एसोसिएशन अध्यक्ष मदन कुमार, कुमाऊ महासंघ अध्यक्ष शंकर सिंह बिष्ट, उपाध्यक्ष ललित मोहन भट्ट, और महासंघ के महासचिव नवल किशोर द्वारा वहां उपस्थिति सभी टैक्सी स्वामी और चालकों को सम्बोधित किया गया।

इस दौरान मां पूर्णागिरि टैक्सी यूनियन ने मार्च में होने वाले मां पूर्णागिरि मेले की व्यवस्थाओं को लेकर कुमाऊ महासंघ के साथ चर्चा करी वही कुमाऊ महासंघ अध्यक्ष नें सरकार द्वारा ऑटोमेटिक फिटनेस और कबाड़ नीति का विरोध किया उन्होंने कहा कि ऑटोमेटिक फिटनेस का विरोध वह पूरे उत्तराखंड में करेंगे साथ ही सरकार को चेतावनी देते हुए कबाड़ी नीति (स्क्रैप नीति) का भी उन्होंने विरोध किया।

उन्होंने कहा कि यदि कबाड़ नीति उत्तराखंड में लागू की जाती हैं तो इससे सभी वाहन स्वामियों को नुकसान होगा। एक तरफ तो सरकार कहती है कि सभी को रोजगार दो वहीं जिन वाहनों स्वामियों के पास पैसे नहीं है तो वह उनके पुराने वाहनों को कबाड़ नीति के जरिए कटवा रही है। उन्होंने कहा कि कबाड़ नीति लागू होने के बाद उत्तराखंड में कई टैक्सी वाहन स्वामी बेरोजगार हो जाएंगे बैठक में पूर्णागिरि टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष मदन कुमार, डीडीहाट यूनियन के अध्यक्ष दीवान सिंह शाही, कुमाऊं महासंघ महासचिव नवल किशोर,उपाध्यक्ष ललित भट्ट,टैक्सी यूनियन थल के अध्यक्ष बबलू सामंत,महासंघ के संरक्षक भरत भूषण,मिडिया प्रभारी कामरान कुरैशी,अल्मोड़ा यूनियन महासचिव नीरज पवार,जनार्दन भट्ट, विकास सिंह, दीपक जोशी ,राजेंद्र सिंह धामी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  भावनाओं में बहकर रो पड़े उपराष्ट्रपति धनखड़, नैनीताल में मंच पर बिगड़ी तबीयत

रिपोर्ट – विनोद पाल

Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News