Connect with us

उत्तराखण्ड

हार्ट के मरीजों का अब सांई अस्पताल में होगा बेहतरीन उपचार:डॉ प्रमोद

शहर में 5 किमी तक फ्री एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध:डॉ सती

हल्द्वानी। हार्ट के मरीजों को अब बरेली व दिल्ली नहीं भागना पड़ेगा। सम्पूर्ण सुविधाओं के साथ साईं अस्पताल में अत्याधुनिक हृदय रोग की सेवाएं भी आज से शुरू हो गई हैं। जिसमें हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रमोद जोशी यहां पूर्ण रूप से मरीजों का उपचार करेंगे।आपको बता दें पिछले 22 वर्ष से भी अधिक समय का अनुभव रखने वाले डॉक्टर प्रमोद जोशी एस्कॉर्ट हार्ट संस्थान से प्रशिक्षित हैं। 16 साल अपनी सेवाएं एस्कॉर्ट हॉस्पिटल में दे चुके हैं और इससे पहले वह मेट्रो हॉस्पिटल नोएडा तथा सेंट्रल अस्पताल हल्द्वानी में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

कुमाऊं के हृदय रोग मरीजों के लिए यह अत्यधिक हर्ष की बात है अब उन्हें दिल्ली व बरेली जाने की जरूरत नहीं है। सभी प्रकार के हृदय रोग के समस्त उपचार साईं अस्पताल मुखानी में संभव होंगे। साथ ही दिल की एंजियोग्राफी व हार्ट में स्टैंड लगाना, पेसमेकर लगाना, साईं अस्पताल में आज से आरंभ हो गया है।

हल्द्वानी शहर में हृदय रोग के दो विशेषज्ञ डॉक्टर प्रमोद जोशी व डॉक्टर प्रकाश पंत अपनी सेवाएं साई अस्पताल में देने लग गए हैं। जिससे आम जनता को निश्चित रूप से लाभ मिलेगा। साथ ही मरीजों के हृदय रोग का निदान भी होगा।

बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रमोद जोशी ने बताया कि अनियमित खानपान और धूम्रपान, आदि का सेवन कर रहे युवाओं में भी हार्ट अटैक की बीमारियां बढ़ने लगी है। इसके लिए उन्होंने अधिक प्रोटीन और जिम जाकर मसल्स बढ़ाने की चाह रखने वाले युवाओं को भी बचने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि युवाओं में हार्ट अटैक जैसी बीमारियां बढ़ रही हैं।

यह भी पढ़ें -  30अप्रैल को निकलेगा उत्तराखंड10वीं व 12वीं बोर्ड का रिजल्ट

इस अवसर पर साईं अस्पताल के डायरेक्टर डॉ कैप्टन मोहन सती ने बताया कि हमारा हृदय रोग विभाग के बाद डायलिसिस भी आरंभ कर दी जाएगी। उन्होंने बताया अति गंभीर मरीजों को लाने के लिए 5 किलोमीटर के दायरे साईं अस्पताल फ्री एंबुलेंस सेवा भी देगा। डॉ सती ने बताया कि यहां आयुष्मान कार्ड व गोल्डन कार्ड सुविधाएं भी उपलब्ध रहेगी। साथ ही कहा अत्याधुनिक रोग विभाग, सीसीयू का आज उद्घाटन कर दिया गया है। इस मौके पर हॉस्पिटल के एमडी डॉक्टर मोहन सती, डॉक्टर अजय बजाज , डॉ कुटियाल, डॉ विशाल अग्रवाल, डॉ मनीष मोर्या, डॉ प्रमोद जोशी, डॉ प्रकाश पंत, डॉ मोहन तिवारी, डॉ मनोज जोशी, डॉ नीलांबर भट्ट व साईं अस्पताल के मार्केटिंग हेड बृजेश बिष्ट आदि मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News