Connect with us

उत्तराखण्ड

ख़ूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी,ABVP छात्र- छात्राओं नें रानी लक्ष्मीबाई की मनाई जयंती


रिपोर्ट – विनोद पाल
टनकपुर – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने टनकपुर के ब्लू एंपायर होटल में रविवार को रानी लक्ष्मीबाई की जयंती मनाई। कार्यक्रम में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ लोहा लेने वाली झांसी की रानी के बलिदान को याद किया गया। साथ ही आज के दौर में महिलाओं को सशक्त बनने के लिए प्रेरित किया गया।


इस दौरान निवर्तमान छात्र संघ अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में छात्राओं को रानी लक्ष्मीबाई की जीवनी पढ़नी चाहिए। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में रानी लक्ष्मीबाई का अहम योगदान रहा है। छात्र संघ सचिव नेहा महर ने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई ने आजादी की लड़ाई में अंग्रेजों को लोहे के चने चबवा दिए, जिस कारण फिरंगियों को भारत छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा। आज हमें ऐसे महापुरुषों के पदचिह्नों पर चलकर उनके मार्ग को जरूरत पड़ने पर अपनाना पड़ेगा।
इस मौके पर निवर्तमान छात्र संघ अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि नीरज सिंह, छात्र संघ सचिव नेहा महर, खुशी चन्द, सनी यादव, मुकुल सिंह, इशिका,मानसी गडकोटी, आकाश सिंह व अन्य एबीवीपी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -  रफ्तार का कहर : दुल्हन को विदा कर जा रहें थे घर तभी हो गया हादसा, मची चीख पुकार, छह की दर्दनाक मौत

More in उत्तराखण्ड

Trending News