Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड के बागेश्वर, मसूरी व नैनीताल के लिए हेली सेवा इस माह से होगी शुरू, जल्द ही किराया किया जाएगा निर्धारित

उत्तराखण्ड के तीन और शहरों के लिए हेली सेवा की शुरुआत होने वाली है। खबरों के अनुसार राजधानी देहरादून से बागेश्वर, मसूरी व नैनीताल के लिए हवाई सेवा शुरू होगी। हेली सेवा इस महीने के लास्ट तक हो सकती है। बताया जा रहा है कि जिसके लिए उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। यूकाडा की तरफ से बागेश्वर, मसूरी, नैनीताल के लिए हवाई सेवा शुरू करने के लिए प्राइवेट हेली कंपनियों के साथ सभी औपचारिकताओं को पूरा करने की प्रक्रिया को अंतिम रूप देने का कार्य किया जा रहा है। जल्द ही तीनों स्थानों के लिए किराया भी निर्धारित किराया भी कर दिया जाएगा।इसके साथ ही बागेश्वर व नैनीताल में हेलिपैड तैयार किया जा रहा है। देहरादून से बागेश्वर के लिए पवन हंस और नैनीताल के लिए हेरिटेज एविएशन कंपनी का चयन किया गया है। तीन स्थानों के लिए हवाई सेवा शुरू होने से पर्यटन व तीर्थाटन को भी बढ़ावा मिलेगा। आपदा के समय हेलिकॉप्टर से बचाव व राहत कार्यों में भी मदद मिलेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत मिल रहा है सब्सिडी वाला ऋण

More in उत्तराखण्ड

Trending News