Uncategorized
इस दिवाली में गरीबों को करें मदद:आशा
हल्द्वानी। कात्यायनी संस्था की अध्यक्षा श्रीमती आशा शुक्ला ने कहा कि इस बार की दिवाली गरीबों के नाम होनी चाहिए। उन्होंने कहा कोरोना के कारण आम गरीब लोगों की कमर टूट आयी है। ऐसे में जो लोग दिवाली के मौके पर सड़क किनारे दिवाली का सामान बेच रहे हैं, उनसे हर किसी को सामान खरीदना चाहिए ताकि उन्हें मदद मिल सके। आशा ने कहा सड़क किनारे बैठे लोगों को इससे बहुत राहत मिलेगी, उनकी दीवाली अच्छी हो ऐसा प्रयास कात्यायनी संस्था का है। उन्होंने कहा कि कोरोना से पूरी मार्केट चौपट हुई पड़ी है, आम गरीब व्यक्ति के जीवन में खुशी लाने के प्रयास हों, कात्यायनी संस्था गरीबों के साथ है। आशा ने कहा इस बार के दिए गरीबों के नाम जलाए जाएंगे।