Connect with us

उत्तराखण्ड

यहाँ पुलिस ने गौला पार्किंग में जुआं खेलते तीन लोगों को नकदी एवं ताश के पत्तो के साथ किया गिरफ्तार

हल्द्वानी। एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा जनपद में सट्टे जुए के अवैध कारोबार की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ करने हेतु सभी थाना/चौकी प्रभारियों को कढ़े निर्देश दिए गए हैं। जिस आदेश के क्रम में भूपेंद्र सिंह धोनी, सीओ हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में बीती रात में नीरज भाकुनी, थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा बनभूलपुरा क्षेत्र में देखरेख व शांति व्यवस्था के दौरान 03 अभियुक्तों को सार्वजनिक स्थान में जुआ खेलते हुए ताश के 52 पत्ते व कुल नकदी ₹2780 के साथ गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तों के विरुद्ध जुआ अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज किया गया है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार बिगत रात्री शांति व्यवस्था हेतु गश्त कर रही पुलिस टीम को कुछ लोग बनभूलपुरा क्षेत्र अंतर्गत गौला पार्किंग में हसीन की झोपडी के पीछे गाडियो की आड में कुछ लोग जुआं खेलते दिखे। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में अजहर अली पुत्र अन्सार अली निवासी बड़ी मस्जिद के पास इन्द्रानगर वार्ड न०-33 थाना-बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र 25 वर्ष, भय्ये खान पुत्र शाकिर खान निवासी नई बस्ती गोपाल मन्दिर के पास वार्ड न0-26 थाना वनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र 43 वर्ष, एवं इस्तेखार सैफी पुत्र सत्तार हुसैन सैफी निवासी इन्द्रानगर ख्वाजा कालोनी वार्ड नं0 33 थाना वनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र 42 वर्ष है।

यह भी पढ़ें -  महिला ने डोबरा चांठी पुल से झील में लगाई छलांग, नहीं हुई शिनाख्त

More in उत्तराखण्ड

Trending News