Connect with us

Uncategorized

प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दृष्टिगत हाई अलर्ट

उत्तराखंड – देहरादून : भारतीय सेना द्वारा चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दृष्टिगत उत्तराखंड राज्य में सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। राज्य के पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने बताया कि वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस विभाग की सभी इकाइयों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।राज्य के संवेदनशील संस्थानों, धार्मिक स्थलों और अंतरराज्यीय सीमाओं पर विशेष निगरानी की जा रही है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि या खतरे की आशंका को देखते हुए सभी संबंधित एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है।
राज्य भर में सत्यापन अभियान:
राज्य पुलिस द्वारा व्यापक स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें होटलों, धर्मशालाओं, किराए के मकानों और सीमावर्ती इलाकों में ठहरे व्यक्तियों की गहन जांच की जा रही है। स्थानीय थानों को निर्देश दिए गए हैं कि वे असामाजिक या संदिग्ध तत्वों की पहचान कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करें।
चारधाम यात्रा के दृष्टिगत विशेष प्रबंध:
चारधाम यात्रा को देखते हुए राज्य पुलिस, पीएसी, एसडीआरएफ, एटीएस गुलदार और केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों की टीमें संवेदनशील स्थानों पर तैनात की गई हैं। तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए हर स्तर पर सतर्कता बरती जा रही है।
भारत-नेपाल सीमा पर सतर्कता:
भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा को और मजबूत किया गया है। सशस्त्र सीमा बल (SSB) के साथ संयुक्त गश्त बढ़ा दी गई है ताकि सीमा पार से होने वाली किसी भी संदिग्ध गतिविधि को समय रहते रोका जा सके।सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी:
सोशल मीडिया पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है। पुलिस महानिदेशक ने नागरिकों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर संयम और जिम्मेदारी के साथ पोस्ट करें। अफवाह या भ्रामक जानकारी साझा करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी

More in Uncategorized

Trending News