Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में हुए भर्तियों की पहाड़ी आर्मी ने की सीबीआई जांच की मांग

हलद्वानी। उत्तराखंड मुक्त विद्यालय में भाजपा और आरएसएस से जुड़े कार्यकर्ताओं के रिश्तेदारों और करीबियों को विभिन्न पदों पर दी गई नियुक्तियों को लेकर पहाड़ी आर्मी उत्तराखंड सरकार की मंशा पर सवाल खड़े कर रहा है।

हल्द्वानी में पहाड़ी आर्मी उत्तराखंड के अध्यक्ष हरीश रावत ने कहा कि मुक्त विश्वविद्यालय में कुलपति और उच्च शिक्षा मंत्री के इशारे पर भाजपा, आरएसएस और विद्यार्थी परिषद से जुड़े कई बड़े पदाधिकारियों और करीबियों को उनकी योग्यता से बड़े पदों पर नियुक्तियां दी गई है। हरीश रावत ने कहा कि भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष की पत्नी को मुक्त विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर तैनात हैं, लेकिन उनके पास असिस्टेंट प्रोफेसर की जो योग्यता होनी चाहिए वह नहीं है, साथ ही भाजपा से जुड़े कई लोगों को उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में नियुक्तियां दी गई हैं। जिसकी पहाड़ी आर्मी उत्तराखंड कड़े शब्दों में निंदा करते हुए राज्य सरकार से इस पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहा है।

आगामी 14 सितंबर को मुक्त विश्वविद्यालय में हुई भर्ती घोटाले समेत राज्य में चल रहे कई अन्य भर्ती घोटाले के मामले को लेकर जन आक्रोश रैली निकाली जाएगी और यह मांग की जाएगी कि इन पूरी घोटालों की सीबीआई जांच हो ताकि दोषियों पर कड़ी कार्यवाई हो सके।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  शिक्षा,स्वास्थ्य एवं रोजगार जैसे ज्वलंत मुददे प्रमुखता से उठायेंगे: प्रकाश
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News