Connect with us

उत्तराखण्ड

केदारनाथ में हिमालयन हेलीकॉप्टर की कराई इमरजेंसी लैंडिंग, यात्रियों को सुरक्षित निकाला बाहर

केदारनाथ धाम में हिमालयन हेलीकॉप्टर की आपातकालीन लैंडिंग कराई गई है। हालांकि घटना में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ। इससे पहले भी केदारनाथ धाम में हेलीकॉप्टर से जुड़ी कई घटनाएं हो चुकी है। इसके बावजूद हेली कंपनियां सबक लेने को तैयार नहीं हैं।बताया जा रहा है कि बीते मंगलवार को केदारनाथ धाम में शेरसी हेलीपैड से हिमालयन हेली का हेलीकॉप्टर यात्रियों को लेकर केदारनाथ के लिए रवाना हुआ। जैसे ही हेलीकॉप्टर एमआई-17 हेलीपैड के नजदीक पहुंचा, उसके इंजन से अचानक धुआं निकलने लगा। ऐसे में पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग करा दी। इसके बाद हेलीकॉप्टर पर सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। जिला पर्यटन अधिकारी और नोडल अधिकारी हेली सेवा राहुल चौबे ने बताया कि बीती 29 अक्टूबर को समय 12:05 बजे यात्रियों को लेकर जा रहे हिमालयन कंपनी के हेली में तकनीकी खराबी आ गई, जिसमें सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। टेक्निकल टीम हेली की तकनीकी जांच में जुटी हुई है। इस तकनीकी खराबी के चलते किसी भी प्रकार का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल सहित इन पांच जनपदों में यह परियोजना होगी लागू

More in उत्तराखण्ड

Trending News