Connect with us

कुमाऊँ

एक सितंबर से यहां टैक्सीयों का बढ़ेगा किराया

चम्पावत। परिवहन आयुक्त देहरादून की तरफ से जारी की गई नई किराया सूची के आधार पर अब टनकपुर और चम्पावत में टेक्सी यूनियनों ने एक सितंबर से टेक्सी वाहनों का किराया बढ़ाने की कवायद शुरू कर दी है जिससे अब टेक्सीयों में सफर करने वाले यात्रियों की जैब में अतिरिक्त खर्च को बोझ पड़ना तय है वही किराया बढ़ाये जाने से किस्तों पर खरीदी गई टैक्सी वाहन स्वामियों के लिए राहत की बात साबित हो रही है।

आपको बता दे पेट्रोल और डीज़ल के बढ़ते दामों की बजह से काफी समय से टैक्सी वाहन स्वामियों की तरफ से किराया बढ़ाए जाने की मांग की जा रही थी वर्तमान में टनकपुर से चम्पावत का आल्टो कार में 250 रूपये किराया है तो वही मैक्स, बुलेरो में 200 रूपये किराया है जिसे अब बढ़ाने की तयारी तेज कर दी गई है वही आज इसी क्रम में दिनांक 28 तारीख को चंपावत में कुमाऊं महासंघ उपाध्यक्ष ललित मोहन भट्ट ने समस्त टैक्सी चालक और मालिकों के साथ मीटिंग की उन्होंने कहा 1 तारीख से टैक्सियों का किराया बढ़ा दिया जाएगा परिवहन विभाग की नई किराया सूची के आधार पर किराया बढ़ा दिया जाएगा। उन्होंने मीटिंग में कहा हर टैक्सी मालिक और चालक अपनी गाड़ी के कागज सही रखें ओवरलोड गाड़ी ना चलाएं और नशे की हालत में बिल्कुल गाड़ी नहीं चलाएं और सवारियों के साथ अच्छा व्यवहार करें इस दौरान तमाम टैक्सी चालक और मालिकों में पवन जोशी, दिनेश भट्ट,अशोक,पंकज, अनुज,प्रकाश कापड़ी,रिंकू,दीपक, हरि जोशी, प्रकाश कापड़ी, ईश्वर तिवारी, मानसिंह, पप्पू, त्रिलोक,दीपक मेहरा,किशोर कुमार,अनिल, इत्यादि टैक्सी चालक और मालिक मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  ब्रेकिंग-शारदा नदी में डूबने से अज्ञात महिला व एक बालिका की मौत,शिनाख्त में जुटी पुलिस
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News