Uncategorized
भीषण सड़क हादसा, कई लोगों की मौत, भारी संख्या में लोग घायल
अंबाला। एक भीषण सड़क हादसे में आठ मजदूरों की मौत हो गई जबकि 20 से अधिक गंभीर रूप से घायल हो गए। आज सुबह तड़के साढ़े चार बजे ये हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 344 चंडीगढ़ यमुनानगर पर स्थित गांव ककड़ माजरा के नजदीक हुआ।
जानकारी के अनुसार बरेली उत्तर प्रदेश से बद्दी हिमाचल प्रदेश जा रही एक डबल डेकर बस गांव ककड़ माजरा के नजदीक सड़क किनारे खड़ी थी तभी पीछे से आ रहे एक अनियंत्रित ट्राला उसे टक्कर मारते हुए हाइवे पर बने डिवाइडर को पार कर दूसरी तरह पलट गया। ये हादसा इतना भीषण था कि वहां हर तरफ चीख-पुकार मच गई।
हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई। जिनमें महिलाएं व एक बच्चा भी बताया जा रहा है जिसकी उम्र लगभग दो से तीन साल बताई जा रही है।इसमें से 7 अंबाला छावनी तो कुछ अंबाला सिटी व पंचकूला रेफर हुए। ताकि सभी जगह व्यवस्था बनी रहे।