Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

भीषण बस हादसा: जिंदा जले 20 लोग, दिल दहला देगी तस्वीरें

bus-catches-fire-in-andhra-pradesh kurnool

आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में भीषण बस हादसा हो गया। चिन्नातेकुर के निकट एक निजी बस में आग लग गई। इस हादसे में करीब 20 लोग जिंदा जल गए। दरअसल बस की दोपहिया वाहन से टक्कर होने के बाद ये हादसा हुआ। पुलिस की माने तो मरने वाले में एक बाइक सवार भी शामिल है। इस हादसे पर पीएम मोदी और द्रौपदी मुर्मू ने शोक प्रकट किया है।

andhra pradesh

भीषण बस हादसा: जिंदा जले 20 यात्री, दिल दहला देगी तस्वीरें

मिली जानकारी केअनुसार बस बैंगलूरू से हैदराबाद को जा रही थी। इस बस में करीब 41 लोग सवार थे। भीषण टक्कर के बाद मोटरसाइकिल बस के नीचे आ गई थी। जिसके चलते ईंधन टैंक का ढक्कन खुल गया। जिसके चलते आग लगी।

andhra pradesh

41 यात्री थे सवार

कुरनूल के जिला कलेक्टर डॉ ए सिरी ने न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान बताया कि, “ये दुर्घटना सुबह 3 से 3:10 बजे के बीच हुई जब बस एक बाइक से टकरा गई, जिससे ईंधन रिसाव हुआ और आग लग गई। 41 यात्रियों में से 21 को सुरक्षित बचा लिया गया है। बाकी 20 में से 11 के शवों की अब तक पहचान हो पाई है। बाकी की पहचान के प्रयास जारी हैं।”

शॉर्ट सर्किट की वजह से बस का दरवाजा हुआ जाम

जानकारी के अनुसार, इस दुर्घटना में 19 यात्री, दो बच्चे और दो चालक को बचा लिया गया। दरअसल शॉर्ट सर्किट की वजह से बस का दरवाजा जाम हो गया। कुछ ही मिनट में बस पूरी तरह जलकर राख हो गई।

More in Uncategorized

Trending News