Uncategorized
कैसे हुआ Kurnool Bus Accident ?,बाइक पर सवार शख़्स ने उस रात क्या देखा…जांच में हो गया खुलासा

kurnool bus accident update: हाल ही में कुरनूल बस हादसे में 20 लोग जिंदा जल गए। जिसके बाद से लोगों के मन में सवाल था कि आखिर ये हादसा इतना भयावय कैसे बना। इसी बीच अब इस हादसे की गुत्थी आखिरकार सुलझ गई है। पुलिस जांच में कुछ अहम तथ्य सामने आए हैं। बताते चलें कि वेमुरी कावेरी ट्रेवल्स की बस और दोपहिया वाहन के बीच टक्कर होने से आग लगी।
दरअसल जिस मोटरसाइकिल से टक्कर हुई उसको चला रहे शिवशंकर नाम के युवक की भी इस हादसे में मौत हो गई। बाइक पर शिवशंकर के साथ बैठे शख्स की पहचान येरीस्वामी के तौर पर हुई है। जिससे अलग-अलग पहलुओं पर पूछताछ की गई।
kurnool bus accident update: कैसे हुआ कुरनूल में बस हादसा?
कुरनूल जिले के एसपी विक्रांत पाटिल ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत के दौरान इस हादसे की पूरी जानकारी दी। उन्होंने मोटरसाइकिल में सवार दोनों व्यक्तियों की पहचान बताई। बाइक चला रहे शिवशंकर की मौत हो गई। तो वहीं पीछे बैठे शख्स येरीस्वामी उर्फ नानी कि जान बच गई।
जांच में हुआ खुलासा
उसी से पुलिस ने पूछताछ की। एसपी ने बताया कि पल्सर बाइक पर दोनों शख्स सवार थे। आधी रात के बाद दोनों लक्ष्मीपुरम गांव से तुग्गली के लिए बाइक से निकले थे। करीब 2 बजकर 24 मिनट पर रास्ते में केआईए शोरूम के पास एक पेट्रोल पंप पर 300 रुपये का पेट्रोल भरवाया। वहां से निकलने के थोड़ी देर बाद शिवशंकर की बाइक चिन्नाटेकुरू के पास फिसल गई।
बाइक पर सवार शख़्स ने उस रात क्या देखा?
फिसलने से शिवशंकर की बाइक सड़क के दाईं ओर डिवाइडर से टकरा गई। मौके पर ही शिवशंकर की मौत हो गई। तो वहीं पीछे बैठ येरीस्वामी को मामलू चोटें आईं। सड़क के किनारे पड़े शिवशंकर को येरीस्वानी ने किनारे खींचा। जिसके बाद उसने बाइक उठाने की कोशिश की। इसी बीच तेज रफ्तार बस ने बाइक को टक्कर मार दी और दूर तक घसीटते हुए ले गई। बस में आग लगते ही येरीस्वामी डरकर भाग गया। पुलिस की माने तो इसपर आगे की जांच की जा रही है।






















