Uncategorized
चम्पावत-प्रथम नवरात्र में मंदिरों में भक्तों की उमड़ी भारी भीड
मीनाक्षी
नवरात्र के पहले दिन मंदिरों में भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। मां पूर्णागिरी मंदिर, शीला देवी मंदिर, मां बाराही मंदिर के साथ ही लोहाघाट क्षेत्र के रिश्वेश्वर महादेव मंदिर, शीतला माता मंदिर रामेश्वर महादेव, पंचेश्वर महादेव मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा है।
देव डांगरों ने किया पवित्र स्नान
प्रथम नवरात्र के अवसर पर देव डांगरों ने लोहाघाट की लोहावती, रामेश्वर में सरयू राम गंगा नदी के संगम तथा पंचेश्वर में महाकाली और सरयू नदी के संगम में पवित्र स्नान किया तथा अवतरित होकर भक्तों का आशीर्वाद दिया। भक्तों ने मां भगवती की पूजा अर्चना कर परिवार को क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की।
क्षेत्र के प्रसिद्ध पंडित अनिल जोशी ने बताया आज नवरात्रि के प्रथम दिन मां के शैलपुत्री रूप की पूजा की जाती है। उन्होंने बताया नवरात्र पर्व को काफी धूमधाम से मनाया जाता है। विशेष कर महिलाओं के द्वारा उपवास कर मां दुर्गा के विभिन्न रूपों की पूजा अर्चना की जाती है