Connect with us

उत्तराखण्ड

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर निकाली विशाल जन सौहार्द तिरंगा यात्रा

रिपोर्ट – विनोद पाल
टनकपुर । भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की याद में टनकपुर भाजपा कार्यकर्त्ताओं द्वारा भाजपा मंडल महामंत्री एवं शिवम् फाउंडेशन प्रबंधक शशांक गोयल के नेतृत्व में एक विशाल तिरंगा जन सौहार्द यात्रा का आयोजन किया गया यात्रा शारदा घाट से होकर पिथौरागढ़ चुंगी, पीलीभीत चुंगी, राजाराम चौराहा से होते हुए रामलीला गाँधी मैदान पहुंची जहाँ यात्रा का समापन किया गया जिसके बाद मौजूद सभी भाजपा कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों ने स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

भाजपा मंडल महामंत्री शशांक गोयल नें बताया पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि के उपलक्ष में सभी की सहभागिता से आज एक विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने सैकड़ो की संख्या में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया और इस यात्रा को सफल बनाया यहां मौजूद सभी लोगों द्वारा स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई जिसके लिए सभी आभार व्यक्त करता हूँ।

इस दौरान अमजद हुसैन भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष,सौरभ गुप्ता भाजपा मीडिया प्रभारी,हरीश भट्ट,मान बहादुर पाल, बब्बू सरदार, ओम प्रकाश सक्सेना, रिजवान,राजेंद्र कुमार, केशव भंडारी, सूरज सिंह बोहरा, हर्षित शर्मा, मनीष बिष्ट, गिरीश गहतोड़ी, नितिन मंगला, राजेंद्र सिंह पूर्व छात्र संगठन अध्यक्ष, गिरीश खर्कवाल,नसीब हुसैन उपाध्यक्ष शक्तिमान यूनियन,फखरुद्दीन अली आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  दुर्घटना को देखते हुए कैंची धाम से क्वारब मार्ग 14 सितंबर तक बंद
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News