Connect with us

उत्तराखण्ड

शारदा नदी से जल भरकर सैकड़ो की संख्या में भक्तों ने प्राचीन वनखंडी महादेव का किया जलाभिषेक

रिपोर्ट – विनोद पाल

टनकपुर – सावन के तीसरे सोमवार को टनकपुर शनि धाम मंदिर समिति की और से कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया। इस दौरान सर्वप्रथम शारदा नदी से जल भरकर सैकड़ो की संख्या में शिव भक्त टनकपुर से 15 किलोमीटर उधम सिंह नगर के चकरपुर में स्थित प्राचीन बनखंडी महादेव मंदिर पहुंचे, जहाँ उन्होंने भगवान शिव के जयकारे लगाते हुए प्राचीन वनखंडी महादेव का जलाभिषेक किया और मन्नतें मांगीशनि धाम के महंत ब्रजकिशोर ने बताया शनि धाम से जुड़े भक्त 10 वर्षों से लगातार सैकड़ो की संख्या में हर वर्ष कावड़ यात्रा निकालते आ रहे हैं, और इस वर्ष भी माँ शारदा नदी से जल भरकर चकरपुर स्थित प्राचीन बनखंडी महादेव मंदिर तक पैदल कावड़ यात्रा निकाली गई और भक्तों द्वारा यहां प्राचीन शिवलिंग पर जलाभिषेक किया गया। प्राचीन वनखंडी महादेव मंदिर के मुख्य पुजारी भूवन सुतेड़ी ने बताया पौराणिक वनखंडी महादेव मंदिर में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, और नेपाल के दूर-दराज क्षेत्रों से यहाँ सैकड़ो की संख्या में भक्त जलाभिषेक व दर्शन करने आते हैं जिनकी हर मनोकामना यहां पूरी होती है और बताया पौराणिक मान्यताओं द्वारा प्राचीन काल से ही यहाँ लिंग रूप में बनखंडी महादेव विराजमान हैं। जब पांडव अज्ञातवास के लिए यहाँ से गुजर रहे थे तो उन्होंने देखा की थारू जनजाति समाज के लोगों की गाये यहां शिवलिंग पर स्वंम ही दूध अभिषेक कर रही हैं , तभी से पांडवों द्वारा इस स्थान को बनखंडी महादेव का नाम दिया गया।

इस दौरान अनीता यादव,सुनील बाल्मीकि, कालूराम टम्टा, ओम प्रकाश, संजय, चंद्रपाल, ललित, सचिन शर्मा, आशीष यादव, हंसा जोशी, बबीता पांडे, कोमल गिरी, गंगा, रेखा,रेनू,संगीता, पूजा, कनिष्का, श्वेता, प्राची, ममता गंगवार आदि भक्त मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  रुद्रपुर में चार दिन से गायब युवक का शव जंगल में मिला, हाथी के हमले की आशंका

More in उत्तराखण्ड

Trending News