Connect with us

उत्तराखण्ड

डिलीवरी एप से मंगाई आइसक्रीम , निकला कनखजूरा, कंपनी पर होगा मुकदमा

एक ऑनलाइन एप से व्यक्ति द्वारा आइसक्रीम मंगाई गई जिसमें कनखजूरा निकला। जैसे ही मामले की जानकारी मिलते ही खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को मिली टीम ने सेक्टर-22 स्थित डिलीवरी एप के स्टोर पहुंचकर उस लॉअ की सभी आइसक्रीम बेचने पर रोक लगा दी है।अब आइसक्रीम के सैंपल की जांच की जाएगी। इसके साथ ही विभाग ने आइसक्रीम बनाने वाली कंपनी और डिलिवरी एप के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करने की बात कही है। जानकारी के अनुसार सेक्टर-12 निवासी दीपा देवी ने बच्चों के लिए मैंगो शेक बनाने के लिए इंस्टैंट डिलिवरी करने वाले एप से आइसक्रीम ऑर्डर की थी। आइसक्रीम का ढक्कन खोला तो उसमें कनखजूरा चलता हुआ दिखा। जिस पर उन्होंने एप के हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कराई। कंपनी ने गलती मानते हुए आइसक्रीम के पैसे रिफंड कर दिए। वही मामले की सूचना मिलने पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम भी सेक्टर-12 पहुंची और पीड़ित की शिकायत के आधार पर सेक्टर-22 स्थित एप के स्टोर पर पहुंचकर आइसक्रीम के उस बैच की बिक्री पर रोक लगा दी। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय गोयल ने बताया कि मामले में शिकायत को तत्परता से लेते हुए कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ मंदिर के संरक्षण और पुनरुद्धार के लिए उद्योगपति मुकेश अंबानी ने बढ़ाया हाथ

More in उत्तराखण्ड

Trending News