Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

IMD ने उत्तराखंड के इन जिलों के लिए जारी किया कोहरे का अलर्ट

मीनाक्षी

उत्तराखंड में मानसून की विदाई के बाद से उत्तराखंड में बारिश न होने से सूखी ठंड से लोग परेशान हैं. मौसम विभाग ने उत्तराखंड के दो जिलों के लिए कोहरे का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही वाहन चालकों को सावधानीपूर्वक वाहन चलाने की हिदायत दी है.मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार गुरुवार को प्रदेश के सभी जनपदों में मौसम शुष्क बना रहेगा. जबकि हरिद्वार ओर उधमसिंह नगर के कुछ हिस्सों में सुबह के समय कोहरे छाए रहने की संभावना है. जिसके चलते दृश्यता कम रहेगी. ऐसे में मौसम वैज्ञानिकों ने वाहन चालकों से सावधानी बरतने की हिदायत दी है.मौसम वैज्ञानिकों के माने तो 22 नवंबर तक हरिद्वार ओर उधम सिंह नगर में मध्यम से घना कोहरा छाने का येलो अलर्ट रहेगा. इसका सीधा असर मैदानी जिलों के तापमान पर देखने को मिलेगा. वैज्ञानिकों के माने तो उत्तर पश्चिमी हवाओं के चलने से तापमान गिरने की संभावना है. इसके चलते सुबह ओर शाम के साथ दिन के समय भी ठंड का अहसास होगा.

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  बंद हुआ वेद ऋचाओं का वाचन,नृसिंह मंदिर जोशीमठ में होंगी शीतकालीन पूजाएं

More in Uncategorized

Trending News