Connect with us

कुमाऊँ

गोकशी- गैंगस्टर एक्ट में फरार आरोपी इमरान कुरैशी गिरफ्तार

गोकशी एवं गैंगस्टर एक्ट में विगत लंबे समय से फरार चल रहे अभियुक्त इमरान कुरेशी उर्फ राजू को पुलिस ने किया गिरफ्तार।पुलिस के मुताबिक विगत लंबे समय से गोकशी एवं गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहा अभियुक्त इमरान कुरैशी उर्फ राजू पुत्र सलीम कुरैशी निवासी इन्द्रानगर, दुर्गा मन्दिर के पास थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र—27 वर्ष सम्बन्धित मुकदमा एफआईआर नंबर—15/2022 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट को व0उ0नि0 विजय मेहता (विवेचक) व थाना बनभूलपुरा पुलिस द्वारा अभि0 के घर इन्द्रानगर दुर्गा मन्दिर के पास बनभूलपुरा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त इमरान कुरैशी उर्फ राजू उपरोक्त पूर्व में भी गौकशी के अपराधों में जेल जा चुका है।

अभियुक्त इमरान कुरैशी उर्फ राजू के विरुद्ध थाना बनभूलपुरा में वर्ष 2022 के माह जनवरी को थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी द्वारा गौकशी के अपराधों मे लिप्त अभियुक्त/गैंग लीडर उस्मान कुरैशी एवं इसके गैंग के अन्य सदस्यों जिसमें अभि0 इमरान कुरैशी उर्फ राजू के विरुद्ध गैंग चार्ट अनुमोदित कराकर थाना बनभूलपुरा पर मु0 FIRNO-15/2022 U/S 2/3 गैंगस्टर एक्ट बनाम उस्मान कुरैशी आदि उपरोक्त पंजीकृत कराया गया था जिसमें गैंग का सदस्य इमरान कुरैशी उर्फ राजू उपरोक्त काफी लम्बे समय से फरार चल रहा था।
आपराधिक इतिहास-
आफताब कुरैशी पुत्र अनवार कुरैशी के विरुद्ध
(i) – FIR NO – 251/2021 U/S 3/5/11(1) उत्तराखंड गौवंश संरक्षण एक्ट थाना बनभूलपुरा,
(2)- FIR NO – 15/2022 U/S 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना बनभूलपुरा,
पुलिस टीम-
1- थानाध्यक्ष बनभूलपुरा श्री नीरज भाकुनी
2-व0उ0नि0 विजय मेहता (विवेचक कोतवाली हल्द्वानी)
3—कानि0 रिजवान अली
4-का0 अमनदीप सिंह
5-का0 भगवान सैलाल (कोतवाली हल्द्वानी)
6-का0 मुन्ना सिंह पुलिस टीम सम्मिलित रही।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड रोडवेज इंप्लाइज यूनियन की शाखा कार्यकारिणी का चुनाव
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News