Connect with us

Uncategorized

पुलिस और गौ तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में दो गौ तस्करो के पैर में गोली लगने से हुए घायल ,जबकि दो तस्कर मौके से फरार

काशीपुर ।पुलिस और एसओजी टीम गौ तस्करों से मुठभेड़ हो गई. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो गौ तस्कर पैर में गोली लगने से घायल हो गए. जबकि दो आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहे. जिनकी तलाश में पुलिस टीमें लगी हुई हैं. वहीं मुठभेड़ में घायल तस्करों को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. इस दौरान तस्कर पुलिस से सामने हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाते दिखाई दिए.काशीपुर में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो गौ तस्करों को हिरासत में लिया है. घायल तस्करों को इलाज के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा. सूचना पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा अस्पताल पहुंचे और तस्करों से पूछताछ की. पुलिस के मुताबिक देर रात काशीपुर पुलिस गश्त कर रही थी, तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी कि कुछ गौ तस्कर एक पशु को ढेला नदी के पास बाग में काटने के लिए ले जा रहे हैं. सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई. जिसके बाद काशीपुर पुलिस व एसओजी टीम मौके पर पहुंची तो तस्कर भागने लगे.टीम द्वारा उन्हें चेतावनी देते हुए आत्मसमर्पण करने को कहा गया तो आरोपियों ने अपने आप को फंसा देख पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो आरोपियों के पैर में गोली लगने से वो घायल हो गए. जबकि दो आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहे. पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम इब्राहिम और आरिफ ठाकुरद्वारा यूपी निवासी बताया है. आरोपियों ने बताया कि वह अपने दो साथी इकबाल उर्फ भूरा निवासी गफूर बस्ती ठाकुरद्वारा उत्तर प्रदेश और अफजाल निवासी काशीपुर को गौकसी के लिए बुलाया गया था. लेकिन इसकी भनक पुलिस को लग गई. वहीं पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड कैबिनेट के बड़े फैसले: आबकारी नीति को मंजूरी, शिक्षा और रोजगार में अहम बदलाव

More in Uncategorized

Trending News