कुमाऊँ
बाबा की चंगुल में फसी महिला से धन और इज्जत लूटी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
आज के समय में कुछ लोग ऐसे हैं जो संतान प्राप्ति के लिए ढोंगी पंडित व तांत्रिकों के चंगुल में फस ही जाते हैं,जिसकी वजह से उन्हें अपनी जान या फिर धन की हानि होती है । ऐसा ही मामला रुद्रपुर से आया है जहां पर एक ढोंगी बाबा ने महिला को भरोसा दिलाया कि वह उस महिला को तंत्र के द्वारा संतान की उत्पत्ति करवा देगा ।
बता दे थाना ट्रांज़िट कैम्प पुलिस ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है, जिसने एक महिला से संतान उत्पन्न कराने के नाम पर न सिर्फ 15.50 लाख रुपए की ठगी की, बल्कि महिला की अस्मत भी लूटी। उसकी गिरफ्तारी के बाद एक अन्य महिला ने भी उसके खिलाफ तहरीर देकर कहा कि घर में धन गढ़ा होने का सपना दिखा कर ढाई लाख रुपए हड़प लिए। आरोप है कि तांत्रिक ने घर में गड्ढा खोद कर उसने कलश और सांप दिखाए थे।ट्रांजिट कैम्प की एक महिला ने रामभगत पुत्र अशर्फीलाल निवासी दुर्गा मंदिर सोनिया होटल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह निसंतान थी। उसकी मुलाकात रामभगत से हुई तो उसने गारंटी दी कि वह मां बन जाएगी। इस एवज में उसने 15.50 लाख रुपए ठग लिए। आरोप है कि इस बीच महिला को गुमराह करके शारीरिक संबंध भी स्थापित किए। पुलिस ने जांच के बाद आज रामभगत को गिरफ्तार कर लिया। उसकी गिरफ्तारी के बाद ट्रांजिट कैम्प की ही अनमोल कालोनी निवासी राजकलां पत्नी सेवा राम ने तहरीर देकर कहा कि उसकी मुलाकात धर्मेंद्र नामक व्यक्ति से हुई जिसने रामभगत से उसे मिलवाया। कहा कि पहले उसके घर में हवा का चक्कर बताया बाद में प्रेतात्मा को घर से निकालने के बहाने उसने घर में गड्ढा खोदा। गड्ढे में उसने कलश दिखाया जिस पर सांप दिखाई दे रहे थे। उसने घर में धन होने का लालच दिखा कर दो लाख पचपन हजार रुपए हड़प लिए। हालांकि यह घटनाक्रम बीते वर्ष 2019 का है, जिसकी जांच की जा रही है।