Connect with us

उत्तराखण्ड

हत्या के मामले में पुलिस ने किया खुलासा, पिता ने कुल्हाड़ी से वार कर पुत्र को उतारा मौत के घाट

ऊधम सिंह नगर। पिता-पुत्र के रिश्ते को तार तार करने वाली घटना का हुआ पर्दाफाश। खटीमा पुलिस क्षेत्राधिकारी वीर सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि नशे में धुत्त पिता ने बीते शुक्रवार को कुल्हाड़ी से वार कर बेरहमी से अपने सगे पुत्र को उतारा था मौत के घाट। आरोपी पुलिस की गिरफ्त में।

जनपद उधम सिंह नगर के खटीमा के मझोला में शुक्रवार को 51 वर्षीय पिता हर प्रसाद अपने 27 वर्षीय सगे पुत्र हरीश कुमार की सोते समय दिनदहाड़े घर पर कुल्हाड़ी से वार कर बेरहमी से हत्या करके फरार हो गया। वहीं किसी काम से बाहर गई मां और बहन ने जब घर आकर खून से लथपथ हरीश को देखा तो उनके होश उड़ गए और चीखने चिल्लाने लगे। वहीं मृतक हरीश कश्यप को बचपन से पालने पोषने वाले मृतक के चाचा नेतराम की तरफ से शनिवार को थाना खटीमा में तहरीर दी गई।

तहरीर के मुताबिक थाना हाजा पर शनिवार को आरोपी के खिलाफ एफआईआर नंबर 314/2022 धारा 302 आईपीएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। इस मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि पिता पुत्र में आए दिन अनबन होती रहती थी जिसके चलते शराब के नशे में धुत्त पिता ने कुल्हाड़ी से वार कर अपने सगे पुत्र की बेरहमी से कत्ल कर दिया और फरार हो गया।

इस संदर्भ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार सीओ खटीमा के निर्देशन में तथा खटीमा कोतवाली निरीक्षक नरेश चौहान के नेतृत्व में टीम गठित करके फरार चल रहे कत्ल के आरोपी पिता 51 वर्षीय हर प्रसाद को रविवार को पोलीगंज से गिरफ्तार कर लिया गया साथ ही हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, खून से सने कपड़े तथा आला कत्ल बरामद कर लिया गया है। वहीं गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  लालकुआं निवासी महिला की संदिग्ध हालत में मौत, जांच में जुटी पुलिस

इस मामले का बड़ा खुलासा करते हुए सीओ खटीमा वीर सिंह ने बताया कि अपने सगे पुत्र की हत्या के मामले में गिरफ्तार अभियुक्त हरप्रसाद को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

रिपोर्ट – दीपक यादव

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Continue Reading
You may also like...
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखण्ड

Trending News