Connect with us

उत्तराखण्ड

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की आदर्श जिले की परिकल्पना में बच्चों, युवाओं के लिए खुलेगा ओपन जिम

रिपोर्ट – विनोद पाल

मॉडल चंपावत के साथ–साथ होगा फिट चंपावत, इसी उद्देश्य के साथ मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार टीएचडीसी के सीएसआर फंड के माध्यम से ओपन जिम लगाए जा रहे हैं। कैंप कार्यालय के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल ने बताया कि प्रथम चरण में विधानसभा चंपावत में 17 ओपन जिम लगाए जा रहे हैं जिसमे नरसिंह डांडा, सिलिंगटाक, दुधौरी, सिप्टी, तामली, चामी, चैकुनीबोरा, दियूरी, सल्ली, मौनपोखरी, खर्ककार्की, मुड़ियानी, दुबचौड़ा, चौडाराजपुरा, सैलानीगोठ, थ्वालखेड़ा, फागपुर, गैंडाखाली में जिम स्थापित किए जा रहे हैं, जो बहुत जल्द इस्तेमाल हो सकेंगे। स्वास्थ्य से बड़ा कोई धन नहीं हैं। आज की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में अधिक व्यस्तता से तनाव भी होता है। सेहत बनाने और तनाव दूर करने के लिए लोग सुबह और शाम टहलने जाते हैं। अगर सैर के साथ ही हल्की कसरत हो जाए तो सदैव स्वस्थ रह सकेंगे। इसी सोच के साथ मॉडल और फिट चंपावत के अंतर्गत चंपावत के सार्वजनिक स्थानों में ओपन एयर जिम की व्यवस्था की जा रही है। ओपन जिम की तैयारी अंतिम दौर में है। बहुत जल्द इसका काम शुरू हो जाएगा। जिम स्थापित होने पर युवाओं और खेल प्रेमियों को व्यायाम हेतु अन्यत्र नही जाना पड़ेगा एवं युवा पीढ़ी में व्यायाम करने के प्रति रूझान बढ़ेगा।ओपन एयर जिम मेंएयर वॉकर डबल,चेस्ट प्रेस,लेग प्रेस,सोल्डर व्हील,सर्फ बोर्ड,ट्रिपल ट्विस्टर ये उपकरण स्थापित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  दिवाली पर जा रहें हैं केदारनाथ तो इस बात का रखें ध्यान, केदार सभा के अध्यक्ष ने की यह अपील

More in उत्तराखण्ड

Trending News