Connect with us

उत्तराखण्ड

सीएम के कार्यक्रम में कोतवाल ने की पत्रकारों के साथ धक्का मुक्की,पत्रकारों में रोष, कार्यवाही की मांग

रिपोर्ट – विनोद पाल
टनकपुर । बीते दिनों उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का टनकपुर में दो दिवसीय दौरा था,जिसमें मुख्यमंत्री के संध्या कालीन माँ शारदा की आरती और उत्तराणी मेले के उद्घाटन के दौरान सुरक्षा के नाम पर टनकपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक चंद्र मोहन सिंह द्वारा कवरेज के दौरान पत्रकारों के साथ अभद्रता और धक्का मुक्की किये जाने का मामला सामने आया है।

आपको बता दें वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र चन्द देवा के साथ धक्का मुक्की और बदसलूकी किये जाने से पत्रकारों में भारी रोष देखने को मिल रहा है। जिसके चलते आज चम्पावत जर्नलिस्ट यूनियन के पत्रकार टनकपुर मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय पहुचे। जहाँ पत्रकारों नें उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सम्बोधित ज्ञापन भेजा।

पत्रकारों नें प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं चम्पावत विधानसभा से विधायक पुष्कर सिंह धामी से इस मामले की जाँच कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही किये जाने की मांग की है। वही वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र चंद देवा ने बताया चम्पावत विधानसभा विधायक एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उत्तराणी मेले का शुभारम्भ किया जा रहा था, इस दौरान कवरेज में बाधा डालते हुए टनकपुर कोतवाल चंद्र मोहन सिंह द्वारा उन्हें कवरेज करने से रोका गया।

उनके साथ धक्का-मुक्की अभद्रता की गई। चंपावत जनरलिस्ट यूनियन के पत्रकारों ने बताया उत्तराखंड मुख्यमंत्री होने के साथ-साथ पुष्कर सिंह धामी चंपावत विधानसभा से विधायक भी हैं जिसके चलते अक्सर मुख्यमंत्री का अवागमन विकास कार्यों हेतु अपनी विधानसभा चंपावत होता रहता है। ऐसे में सुरक्षा के नाम पर प्रशासन द्वारा अभद्रता और धक्का-मुक्की का सामना हम पत्रकारों को करना पड़ता है जो कि बेहद निंदनीय है। जिसके चलते आज मुख्यमंत्री को आवश्यक कार्यवाही हेतु ज्ञापन भेजा है। इस दौरान दिनेश खर्कवाल, भुवन पाटनी, बाबूलाल यादव, विनोद पाल, प्रकाश पुनेड़ा, सुभम गोड़, आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  चारधाम यात्रा- मई पहले सप्ताह से यात्रियों का काउंटरों पर होगा पंजीकरण शुरू

More in उत्तराखण्ड

Trending News