Connect with us

Uncategorized

डबरानी में पहाड़ी टूटने से दबे लोग, कई घायल, अभी भी पत्थर गिरने का सिलसिला जारी

उत्तरकाशी के गंगोत्री हाईवे समीप डबरानी में अचानक चट्टान खिसक गई, जिसके नीचे कई लोग दब गए। मिली जानकारी के अनुसार डबरानी के पास पहाड़ी में आग भी लगी है। वही हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि पांच घायल है। दो लोग गंभीर से घायलों को एयर लिफ्ट किया जाएगा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हर्षिल के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ.विक्रम मंडल ने बताया कि गंभीर घायलों में दो लोगों को एयरलिफ्ट कर जिला अस्पताल भेजा जा रहा है। वही। हादसे में कुल छह लोग घायल हैं। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई, सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कार्य में शुरू किया गया। वही अभी तक एक मृतक और पांच घायलों का रेस्क्यू किया जा चुका है। घायलों को उपचार के लिए हर्षिल भेज दिया गया है। पहाड़ी से अभी भी पत्थर गिर रहे हैं।

जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने राहत एवं बचाव टीमों को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए। पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, राजस्व टीम, आपदा टीम घटना स्थल पर पहुंचे। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों ओर से यातायात को सुरक्षित स्थान पर रोक दिया गया है। गंगोत्री और हर्षिल के बीच करीब 500 वाहन रुके हुए हैं। मार्ग से बोल्डर को हटाने का कार्य काम जारी है। पूरी तरह मार्ग सुरक्षित होने के बाद ही वाहनों को छोड़ा जाएगा।

यह भी पढ़ें -  चमोली के सिमली में बारिश से भारी नुकसान

More in Uncategorized

Trending News