Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

देहरादून में युवक ने लगाया जहर का इंजेक्शन, सुसाइड नोट में लिखा पिता के नाम भावुक मैसेज

young-man-injected-poison-by-inserting-a-cannula-in-his-hand-resulting-in-his-death-dehradun-news-

देहरादून से एक दर्दनाक घटना सामने आ रही है। यहां प्रेमनगर के कंडोली में बीते दिन गुरूवार को श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल के एक नर्सिंग स्टाफ ने आत्महत्या कर ली। घर पर उसके हाथ में कैनुला लगा मिला। बिस्तर पर दो खाली सिरिंज, शीशी और सुसाइड नोट मिला है। शुरूआती जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक ने कैनुला से जहर का इंजेक्शन लगाया।

युवक ने लगाया जहर का इंजेक्शन

मृतक की पहचान प्रकाश चंद के तौर पर हुई। जो कि कंडोली के भद्रकाली का रहने वाला था। श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल में वो नर्सिंग स्टाफ के रूप में काम कर रहा था। पुलिस को युवक के पिता प्रकाश चंद ने सूचना दी कि उनके बेटे अशोक ने सुसाइड कर लिया है।

कमरे से मिला सुसाइड नोट मिला

जब पुलिस अशोक के घर पहुंची तो वो उन्हें बिस्तर पर मृत अवस्था में मिला। उसके बाएं हाथ में कैनुला लगा हुआ था। कमरे से पुलिस को सुसाइड नोट के साथ मोबाइल फोन, सिरिंज और एक शीशी भी मिली। बताते चलें कि सुसाइड नोट में किसी पर भी आरोप नहीं लगाया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच जारी है।

सुसाइड नोट में पिता के लिए लिखा भावुक मैसेज

पुलिस की माने तो सुसाइड नोट में अशोक ने किसी को भी मौत का जिम्मेदार नहीं ठहराया है। बल्कि उसने सुसाइड नोट में अपने मोबाइल व बाकी पासवर्ड लिखे है। जिससे घरवालों को उसके अकाउंट व बाकी जानकारी में परेशानी ना हो। साथ ही उसने इस कदम के लिए परिवार वालों से मांफी भी मांगी है। युवक ने पिता के लिए भावुक मैसेज भी लिखा। नोट में लिखा कि पापा मैंने आपका दिल दुखाया है। मुझे माफ कर देना। मेरी मोटरसाइकिल आप चला लेगा और उसका ध्यान रखना। अकाउंट से रुपए निकाल लेना और बहन की शादी करवा देना।

More in Uncategorized

Trending News