Connect with us

Uncategorized

देहरादून में सौतेली मां की दरिंदगी: 4 साल के मासूम को उतारा मौत के घाट, जानें पूरी कहानी

Dehradun: डोईवाला कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मारखम ग्रांट बुल्लावाला गांव में बीते दिन एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को सन्न कर दिया। एक चार वर्षीय मासूम बच्चा संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर मृत पाया गया। मृतक की पहचान विवान (4 वर्ष), पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई है।

परिजनों ने बच्चे को तत्काल हिमालयन अस्पताल, जॉली ग्रांट पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप राणा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की।

सौतेली मां पर हत्या का शक
पुलिस और पड़ोसियों से हुई प्रारंभिक पूछताछ में यह बात सामने आई कि बच्चे की सौतेली मां अक्सर उससे मारपीट करती थी। पड़ोसियों का कहना है कि बच्चे के शरीर पर कई चोटों के निशान देखे गए। यह भी बताया गया कि पिछले कुछ समय से वह महिला बच्चे के साथ कठोर व्यवहार करती थी।

हालांकि, आरोपी सौतेली मां ने पुलिस को बयान दिया कि विवान बाथरूम में गिर गया था, जिससे उसकी मौत हो गई। लेकिन पुलिस को घटना संदिग्ध लगी और उसने तुरंत शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस जांच में कई सवाल
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप राणा ने बताया कि पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा होगा। फिलहाल पुलिस ने सौतेली मां को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों ने भी मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और यदि यह हत्या साबित होती है तो आरोपी को सख्त से सख्त सजा दी जाए। गांव में इस घटना के बाद गुस्से और शोक का माहौल है।

यह भी पढ़ें -  सरदार पटेल की जयंती पर देश मनाएगा राष्ट्रीय एकता दिवस

इलाके में मातम
चार साल के मासूम विवान की मौत की खबर जैसे ही गांव में फैली, पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल बन गया। ग्रामीणों का कहना है कि विवान बहुत ही चंचल और मिलनसार बच्चा था। किसी ने भी नहीं सोचा था कि उसकी जिंदगी इतनी दर्दनाक तरीके से खत्म हो जाएगी।

ग्रामीणों ने बताया कि कुछ समय पहले ही विवान के पिता की शादी दूसरी बार हुई थी, जिसके बाद वह अपनी नई पत्नी और बेटे के साथ रह रहा था। इसी बीच यह हृदयविदारक घटना घट गई। गांव के लोग अब बालक को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं।

पुलिस ने क्या कहा?
प्रभारी निरीक्षक प्रदीप राणा ने बताया कि सोमवार की शाम करीब 7:30 बजे बुल्लावाला गांव से एक चार वर्षीय बालक की संदिग्ध मृत्यु की सूचना मिली। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस अधिकारियों ने यह भी बताया कि मृतक के शरीर पर चोटों के निशान पाए गए हैं, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि बच्चे की पीट-पीटकर हत्या की गई हो सकती है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो पाएगी। साथ ही, पुलिस यह भी जांच कर रही है कि घटना के समय घर में और कौन-कौन मौजूद था।फिलहाल पुलिस ने सौतेली मां को मुख्य संदिग्ध मानते हुए उससे गहन पूछताछ शुरू कर दी है। घटना की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारी भी लगातार मामले पर नजर रखे हुए हैं।

More in Uncategorized

Trending News