उत्तराखण्ड
हल्द्वानी में महिला ने की आत्महत्या, पांच बच्चों के सामने लगाया फंदा
हल्द्वानी के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने ही घर में आत्महत्या कर ली, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना राजपुरा चौकी क्षेत्र की है, जहां महिला ने देर रात फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। जिस कमरे में यह दुखद घटना हुई, उसमें महिला के पांच छोटे बच्चे और उसका भाई भी सो रहे थे। पुलिस को सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि मृतका 35 वर्षीय थी और उसके पांच बच्चे थे। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मंगलवार को महिला का अपने पड़ोसियों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, जिससे वह काफी परेशान हो गई थी। इसी तनाव में उसने बुधवार रात आत्महत्या कर ली। देर रात जब महिला का पति घर लौटा, तो उसने पत्नी को फंदे से लटका देखा और तुरंत अस्पताल ले गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है, खासकर बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिवार को सौंप दिया है और मामले की गहन जांच कर रही है। पड़ोसियों और परिवार के सदस्यों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि आत्महत्या की असली वजह सामने आ सके।
हल्द्वानी में यह आत्महत्या की दूसरी बड़ी घटना है। इससे पहले, 27 फरवरी को शहर के एक प्रतिष्ठित जूता व्यापारी फैजान सिद्दीकी ने आत्महत्या कर ली थी। उनकी दुकान में आग लगने से भारी नुकसान हुआ था, जिससे वह अवसाद में चले गए थे। मानसिक तनाव के कारण उन्होंने खुदकुशी कर ली थी।
आत्महत्या कोई समाधान नहीं है। यदि किसी को भी मानसिक तनाव या अवसाद महसूस हो रहा है, तो वह मदद ले सकता है। स्नेहा फाउंडेशन और टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज की हेल्पलाइन सेवाएं ऐसे लोगों को सहयोग देने के लिए हमेशा उपलब्ध हैं।



