Connect with us

कुमाऊँ

नैनीताल में माँ दुर्गा महोत्सव तैयारिया शुरू हो चुकी है। सितारगंज से आए मूर्तिकार विश्वजीत सरदार अपने उंगलियों से मूर्तियों का निर्माण कर रहे हैं

रिपोर्टर भुवन सिंह ठठोला

नैनीताल। दुर्गा महोत्सव को लेकर नैनीताल में तैयारियां जोर से शुरू हो गई है।मंदिर प्रांगण में आगामी दुर्गा महोत्सव को लेकर मूर्ति निर्माण का कार्य भी शुरू हो चुका है इस बार मूर्ति निर्माण का कार्य इको फ्रेंडली तरीके से किया जाएगा।

बता दे की 20 से 24 अक्टूबर तक नैनीताल में चलने वाले दुर्गा महोत्सव को लेकर लोगों में खाशा उत्साह देखने को मिल रहा है। वही मां नैना देवी प्रांगण में मूर्ति निर्माण का कार्य भी शुरू हो चुका है जिसमें मूर्तियों के निर्माण को लेकर खास ध्यान रखा गया है जिसमें पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए इको फ्रेंडली मूर्तियां बनाई जा रही है। जिसके लिए मूर्तिकार द्वारा रस्सी,चिकनी मिट्टी,झूठ लकड़ी के बत्तो का प्रयोग किया जा रहा है। जो आसानी से विसर्जन के दौरान पानी में खुल जाएगी।

सितारगंज से आये मूर्तिकार विश्वजीत सरदार ने बताया कि वह नैनीताल में दुर्गा मूर्तियों का निर्माण पिछले 7 सालों से करते हुए आ रहे हैं। बताया की मूर्ति निर्माण कार्य में करीबन 10 दोनों का समय लगता हैँ।जिसके लिए सर्वप्रथम मूर्ति निर्माण को लेकर रस्सी,चिकनी मिट्टी, लकड़ी आदि का प्रयोग किया जाएगा साथ ही मूर्ति की साज-सज्जा,कपड़े, रूपरेखा आदि तैयार कर 20 अक्तूबर से उन्हें मंदिर में भक्तों के दर्शन के लिए स्थापित कर दिया जाएगा। बताया कि इस वर्ष मूर्ति निर्माण में कुछ बदलाव किए गए हैं जिसमे सभी मूर्तियों का आकार पहले की अपेक्षा थोड़ा बढ़ाया गया है जो आकर्षण का केंद्र रहेंगे मूर्ति निर्माण के दौरान मां सरस्वती,लक्ष्मी कार्तिक,महिषासुर,गणेश,मोर शेर उल्लू,सर्प,भैस, हंस की मूर्तियों का निर्माण किया जा रहा है जिसे 20 अक्टूबर से मंदिर प्रांगण में स्थापित कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  पाटनी इलेक्ट्रॉनिक दे रहा मेक इन इंडिया को बढ़ावा,IFB भारतीय कंपनी के इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट की नई सीरीज हुई लॉन्च,आसान किस्तों पर घर ले जाएं इलेक्ट्रॉनिक सामान

More in कुमाऊँ

Trending News