Connect with us

उत्तराखण्ड

नैनीताल में 20 सितंबर से माँ नंदा देवी महोत्सव में लगने वाली दुकानों का नगर पालिका ने खोले टेंडर

नैनीताल

भुवन सिंह ठठोला

नैनीताल। 20 से 27 सितंबर तक आयोजित नंदा देवी महोत्सव के दौरान डीएसए मैदान में लगने वाली दुकानों झूलों, बिजली व टैंट के टेंडर नगर पालिका सभागार में खोले गए। जिसमें बिजली के लिए एमके लाईट, विजय डीजे एंड लाईट, साईं लाईट हॉउस भवाली, दुकानों व झूले के लिए पीकेबी इवेंट मैनेजमेंट काशीपुर, मैशर्स आयुष कांडपाल गढ़वाल, मैशर्स रमेश चंद सनवाल देहरादून व लक्ष्मी नारायण गुप्ता नैनीताल द्वारा टेंडर फॉर्म खरीदे गए थे।

झूलों व दुकानों के लिए लक्ष्मी नारायण गुप्ता द्वारा 87 लाख 1 हजार 1 सौ 11 रुपए का टेंडर भरा हुआ था और रमेश सिंह सजवान द्वारा 69 लाख 11 हजार का, जबकि पीकेबी इवेंट मैनेजमेंट काशीपुर द्वारा 12 वर्ष का तकनीकी फिटनेस प्रमाण पत्र पेश नहीं करने पर रिजेक्ट कर दिया गया। जिसके चलते लक्ष्मी नारायण गुप्ता को दुकान निर्माण व झूलों का टेंडर दिया गया।

लाईट के टेंडर में एमके हल्द्वानी व साईं भवाली तथा विजय लाईट हाउस द्वारा टेंडर भरे गए थे। जिसमें से एमके लाईट द्वारा ईपीएफ ईएसआईसी व घोषणा पत्र जारी नहीं करने पर टेंडर निरस्त कर दिया गया जबकि विजय लाइट हाउस द्वारा 6 लाख 19 हजार का टेंडर व साईं लाइट हाउस द्वारा 4 लाख 95 हजार का टेंडर डाला गया था। जिसके चलते साईं लाईट हाउस को लाईट की व्यवस्था का टेंडर दिया गया।जिसमें पालिका साईं को 4 लाख 95 हजार का भुगतान करेगी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  प्रदेश को मिले 108 असिस्टेंट प्रोफेसर्स

More in उत्तराखण्ड

Trending News