Uncategorized
प्रतापनगर में 92 साल की बुजुर्ग ने मतदान केंद्र पहुंचकर डाला वोट
पंचायत चुनाव के मतदान का आज पहला चरण है। देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पौड़ी, टिहरी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिले में मतदान होने हैं। बता दें पहले चरण में 26 लाख मतदाता मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। मैदान में इस बार 17, 829 प्रत्याशी हैं। गढ़वाल मंडल के 26 और कुमाऊं मंडल के 23 विकासखंड में पहले चरण का मतदान हो रहा है। जिसके लिए 5823 पोलिंग बूथ बनाएं गए हैं। मानसून क़ो लेकर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को भी पोलिंग बूथ पर तैनात किया गया है।पंचायत चुनाव को लेकर मतदान जारी है। युवाओं के साथ-साथ बुजुर्गों में भी उत्साह नजर आ रहा है। टिहरी जिले के प्रतापनगर के केंद्र बिंदु लंबगांव के निकटवर्ती ग्राम पंचायत पिपलोगी में 92 वर्षीय वृद्ध ने पोलिंग बूथ पहुंचकर वोट डाला।









