Connect with us

Uncategorized

रामनगर-यहाँ अराजक तत्वों ने की वनकर्मी के साथ मारपीट. मुकदमा दर्ज ।।

रामनगर में नदी में नहाने से रोकने पर आधा दर्जन युवकों ने दुस्साहस करते हुए वन आरक्षी को पीटकर अधमरा कर दिया जिससे बना आरक्षी को गंभीर चोटें आई है वायरल वीडियो में जान से मारने की धमकी देते हुए नदी में बहाने की भी धमकी वन कर्मी को दी है। इस बीच भागते हुए हमलावरों को वनकर्मियों ने वन चौकी पर पांच युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
रामनगर वन प्रभाग के देचौरी रेंज स्थित क्यारी गांव की खिचड़ी नदी में कुछ युवक नहाते हुए हुड़दंग कर रहे थे। ग्रामीणों की शिकायत पर वन आरक्षी विजेंद्र सिंह चौहान और वाचर प्रदीप कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने नदी से बाहर निकलने को कहा तो युवकों ने बाहर आकर विजेंद्र सिंह चौहान की लात-घूसों से जमकर पिटाई कर दी। वॉचर ने मारपीट का वीडियो बना लिया।देचौंरी रेंज के रेंजर ललित जोशी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वनकर्मियों ने बाइकों से फरार होते पांच युवकों को बेलगढ़ वन चौकी पर पकड़ लिया। युवकों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। उनकी बाइक कब्जे में ले ली है।
कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि वन आरक्षी की तहरीर पर सानिध्य चौधरी, संगम कुमार यादव, शशांक कुमार और दो अन्य नाबालिग निवासीगण रामनगर पर धारा 121(2), 132, 191(2), 351(3), 352 भारतीय न्याय संहिता के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  दर्दनाक हादसा: कार खाई में गिरने से दो की मौत, चार घायल

More in Uncategorized

Trending News