Connect with us

उत्तराखण्ड

ऋषिकेश में कैफे संचालक की हत्या, स्कूटी सवार दो हमलावरों ने गोलियों से किया शिकार

ऋषिकेश के तपोवन इलाके में एक कैफे चलाने वाले युवक की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि नोएडा का रहने वाला नितिन देव यहां पर कैफे चला रहा था और पास ही के डेक्कन वैली अपार्टमेंट में उसका फ्लैट था. रोज की तरह वो रात में अपने कैफे से घर लौट रहा था. लेकिन जैसे ही वह अपार्टमेंट के पास पहुंचा तो स्कूटी पर सवार दो लोग वहां आ धमके. उन दोनों ने नितिन पर एक के बाद एक चार गोलियां चला दीं. गोलियां लगने के बाद नितिन वहीं गिर गया और कुछ ही पलों में उसकी मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों हमलावर भाग निकले.

घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. नितिन का शव कब्जे में लिया गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. अपार्टमेंट के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकाली गई है. जिसमें स्कूटी सवार दो लोगों की तस्वीरें नजर आ रही हैं. अभी तक उनकी पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस उनकी तलाश में लगी है.

पुलिस का मानना है कि हत्या के पीछे संपत्ति का विवाद हो सकता है. शुरुआती जांच में पता चला है कि नितिन के पास तीन और फ्लैट हैं जिन्हें किराए पर दिया गया है. वीरभद्र रोड पर उसका कैफे है. वह तपोवन में अकेले रहता था. पुलिस इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है. नितिन को चार गोलियां मारी गई थीं और वो मौके पर ही दम तोड़ गया.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड हाईकोर्ट ने प्रेमी जोड़े को सुरक्षा दिए जाने के मामले में सरकार को दिए ये निर्देश

इस घटना के बाद पूरे ऋषिकेश में सनसनी फैल गई है. लोग डरे हुए हैं कि जब हाई अलर्ट के बीच इस तरह बीच शहर में किसी को गोली मारी जा सकती है तो कोई भी सुरक्षित नहीं है. खासकर तब जब हाल ही में उत्तराखंड में आतंकी हमले को लेकर सतर्कता बढ़ाई गई थी और युद्ध की स्थिति में सुरक्षा की मॉक ड्रिल तक करवाई गई थी. लेकिन इसके बावजूद अपराधियों ने खुलेआम गोली चलाकर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी.

फिलहाल पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी है और हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है.

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News