उत्तराखण्ड
बहल्ला नदी में बारिश के चलते आयी उफान पर,भारी संख्या में लोग फसे
काशीपुर। बाजपुर रोड पर बहल्ला नदी में बारिश के चलते उफान आने से ग्राम हेमपुर इस्माइल में सौ लोग फंस गए। सूचना मिलने पर पुलिस व एनडीआरएफ मौके पर पहुंची और नावों से उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।
उधमसिंहनगर पुलिस के उच्च अधिकारियों व बचाव दल ने मौके पर पहुंच कर राहत एवम बचाव कार्य शुरू कर दिए। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र गांव हेमपुर स्माइल तथा हिम्मतपुर थाना आईटीआई क्षेत्र पर स्वयं पहुंचकर किया बच्चो और महिलाओं को नावों से पहुंचाया। इस दौरान कुल 106 लोगों व बच्चों को रेस्क्यू किया गया ।
बताया जा रहा है कि भारी बारिश के कारण बहल्ला नदी एवं नाले में अचानक आए पानी से अत्यधिक जलभराव होने के कारण लगभग 100 से अधिक लोग अपने अपने घरों में फस गए और उन्होंने छत पर जाकर अपनी जान बचाई।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक काशीपुर अभय सिंह,क्षेत्राधिकारी काशीपुर वंदना वर्मा, उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना आईटीआई तथा पुलिस के उप निरीक्षक व पुलिस बल मौजूद रहा।