Connect with us

उत्तराखण्ड

फेमस होने के लालच में खतरनाक तरीके से दौड़ा रहे थे AUDI और BMW लग्जरी कारें, इंस्टाग्राम वायरल वीडियो का SSP ने लिया संज्ञान

हल्द्वानी नैनीताल रोड पर एक वायरल वीडियो में देखा गया कि कुछ युवकों द्वारा AUDI और BMW कारों को खतरनाक तरीके से दौड़ाया जा रहा है, यह घटना फेमस होने की चाह में की गई, जो सुरक्षा नियमों का उल्लंघन है।उक्त मामले का प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल ने तत्काल संज्ञान लेकर क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। उक्त मामले में थानाध्यक्ष वनभूलपुरा नीरज भाकुनी द्वारा वायरल वीडियो में तीनों वाहन चालकों का पता लगाकर खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने पर तीनों 1- आदिल पुत्र जमाल हुसैन निवासी लाइन NO-4, 2- सिकंदर पुत्र जमाल हुसैन निवासी उपरोक्त, 3- सामी निवासी चोरगलिया रोड के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  भावनाओं में बहकर रो पड़े उपराष्ट्रपति धनखड़, नैनीताल में मंच पर बिगड़ी तबीयत

More in उत्तराखण्ड

Trending News