उत्तराखण्ड
हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज के मेस में फिर विवाद, छात्रों को खाने में मिले कीड़े, खाद्य सुरक्षा विभाग ने लिए एक्शन
हल्द्वानी स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज एक बार फिर चर्चा में है, इस बार वजह बनी है कॉलेज के मेस में परोसा गया खाना। गुरुवार को एमबीबीएस सेकंड और थर्ड ईयर के छात्रों ने आरोप लगाया कि उन्हें जो छोले परोसे गए, उनमें कीड़े पाए गए। जैसे ही ये बात फैली, कॉलेज परिसर में हलचल मच गई और छात्रों ने भोजन का बहिष्कार कर विरोध जताया।
मामले के तूल पकड़ने के बाद कॉलेज प्रशासन हरकत में आया और फूड सेफ्टी विभाग को इसकी जानकारी दी गई। छात्रों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी फरवरी में मेस में परोसे जा रहे खाने की गुणवत्ता को लेकर शिकायतें हो चुकी हैं। उस दौरान भी बासी खाना और एक्सपायरी सामग्री मिलने की बात सामने आई थी, लेकिन अब तक सुधार नहीं हो सका।
इस ताजा मामले में मेस संचालक की ओर से सफाई दी गई कि छोले को पकाने से पहले अच्छी तरह धोया गया था और उस वक्त किसी भी तरह की गड़बड़ी नजर नहीं आई। उन्होंने यह भी बताया कि जैसे ही छात्रों की ओर से शिकायत आई, तुरंत सब्जी को परोसना बंद कर दिया गया और दूसरी व्यवस्था की गई।
वहीं कॉलेज के प्राचार्य अरुण जोशी ने बताया कि शिकायत को गंभीरता से लिया गया है। मेस संचालक को नोटिस भेज दिया गया है और पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। इसके साथ ही कॉलेज के तमाम मेस के लिए नए टेंडर जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय सिंह ने भी मेस का निरीक्षण किया और खाने के नमूने लिए। उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद छात्रों और अभिभावकों में भी नाराजगी देखी जा रही है। अब देखना यह होगा कि इस बार प्रशासन महज़ कागज़ी कार्यवाही तक सीमित रहता है या ज़मीनी स्तर पर भी बदलाव होता है।
















