उत्तराखण्ड
कब्रिस्तान के समीप नगर पालिका क्षेत्र में टूटी हुई नाली के कारण लग रहा कूड़े का ढेर, गंदे बदबूदार पानी से राहगीर हुए बेहाल। गंभीर बीमारियों व संक्रमण के जन्म लेने की आशंका।
रिपोर्ट – विनोद पाल
टनकपुर – नगर पालिका क्षेत्र वार्ड नंबर तीन( वर्मा लाईन) ग्राम सभा मनिहारगोठ कब्रिस्तान मार्ग के समीप टूटी हुई नाली के कारण गन्दा पानी व एकत्र हो रहे कूड़े के ढेर से आम जनमानस व राहगीरों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है



जिसको लेकर वहां से गुज़र रहे लोगो में आक्रोश व्याप्त है। जिसके निस्तारण के लिए कुछ लोगों ने समाजसेवी अब्दुल नाज़िम के नेतृत्व में नगर पालिका अध्यक्ष को ज्ञापन सौपा।
अब्दुल नाज़िम ने बताया नगर पालिका छेत्र वार्ड नंबर तीन एवं ग्राम सभा मनिहारगोठ की सीमा पर कब्रिस्तान को जा रहे मार्ग के समीप नाली टूटने से गन्दा पानी व कुढ़े का ढेर एकत्र हो रहा है। एकत्र हो रहा गंदा बदबूदार पानी और कूड़े के ढेर के चलते वहां से गुजरना दुशबार हो गया है। अगर समय रहते इसका निस्तारण नहीं क्या गया तो इस क्षेत्र में गंभीर बीमारियां व संक्रमण जन्म ले सकता है।ज्ञापन देने वालों में बिलाल, आज़ाद अली, महराज अली, नसरत अली, महफुज, नरेश, सुरेश, हरीश, त्रिलोक आदि मौजूद रहे।





