Uncategorized
इस धरती में पहली पानी जियो है दूसरा वनस्पति,ये हमारे जीवन के आधार है अगर धरती में पेड़ नहीं होंगे तो हमे जीवन अधूरा है-हेड ग्रंथि ठाकुर सिंह
हरेले के उपलक्ष्य में आज गुरुद्वारा गुरुनानक पूरा कमेटी द्वारा पौधे लगाए गए जिसमे हेड ग्रंथि ठाकुर सिंह एवम,वरिष्ठ कांग्रेस नेता परमजीत सिंह कोहली,वरिष्ठ भाजपा नेता जसपाल सिंह कोहली ,सामाजिक कार्यकर्ता दिलप्रीत सिंह एवं साद संगत के साथ गुरुद्वारे के पार्कों में पौधे लगाए गए,हेड ग्रंथि ठाकुर सिंह ने कहा कि इस धरती में पहली पानी जियो है दूसरा वनस्पति,ये हमारे जीवन के आधार है अगर धरती में पेड़ नहीं होंगे तो हमे जीवन अधूरा है,पहले के बड़े बुजुर्ग घर में एक पेड़ अवश्य लगते थे ताकि वायु शुद्ध रहे ,,उन्होंने आम जनमानस से अपील की है खाली जगह पर एक पेड़ अवश्य लगाएं ताकि वायु शुद्ध रहे उन्होंने पानी के लिए भी अपील की है पानी ही हमारा जीवन है इसको भी हमे बचाना है,,
एबीएय पब्लिक स्कूल गांधी आश्रम फतेहपुर में मनाया गया हरेला महोत्सव विद्यार्थियों द्वारा। सुंदर गायन किया प्रतिभागी छात्रों ने। स्कूल के प्रबंध निदेशक दिवेश शर्मा पुत्र शशांक शर्मा ने बताया कि हरेला कृषि के लिए बहुत महत्वपूर्ण त्यौहार है, उत्तराखंड में इस त्यौहार का विशेष महत्व है। उन्होंने विद्यालय के छात्रों की उज्ज्वल भविष्य की कामना करी।