Connect with us

Uncategorized

उत्तराखंड में मतदान तक ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज, यहां देखें अपडेट



उत्तराखंड में कल यानी 19 अप्रैल को मतदान होना है। मैदानी क्षेत्रों में चटख धूप पसीने छुड़ा रही है। फिलहाल ज्यादातर क्षेत्रों में तापमान सामान्य के आसपास बना हुआ है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आज पहाड़ी क्षेत्रों में आंशिक बादल छाये रहने की संभावना है और कहीं-कहीं हल्की बारिश के भी आसार हैं। मौसम विभाग ने 19 अप्रैल को भी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है।

ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज
19 अप्रैल यानी शुक्रवार को प्रदेश में मतदान होना है। इस दिन मौसम करवट बदल सकता है। पहाड़ से लेकर मैदान तक गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। मैदानी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि और 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से झोंकेदार हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है। बता दें बीते दो दिनों से प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में चटख धूप खिल रही है।

चिलचिलाती धूप कर रही परेशान
बीते दिनों के तापमान की बात करें तो मैदानी क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है। पछवादून में तापमान दो डिग्री अधिक होने के साथ 37 डिग्री सेल्सियस रहा। हालांकि पर्वतीय क्षेत्रों में सुबह-शाम हल्की ठंड अभी भी बरकरार है। मैदानी क्षेत्रों में चिलचिलाती धूप परेशान कर रही है। जिसके कारण कई लोग घरों से बाहर भी नहीं निकल रहे हैं

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी- सुबह से हो रही बारिश,नगर आयुक्त और एसडीएम बरसात को लेकर पूरी तरह से अलर्ट

More in Uncategorized

Trending News