Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में भी कांवड़ यात्रा के रूट पर दुकानदारों को लिखना होगा मालिक का नाम

जिस तरह से उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा के रूट पर दुकानदारों को होटल और ढाबे वालों को रेट लिस्ट के साथ ही अपना नाम भी लिखना है उसी तरह अब उत्तराखंड में दुकानदारों को मालिक का नाम लिखना होगा। जिसको लेकर हरिद्वार पुलिस प्रशासन ने रेस्तरां मालिकों को कांवड़ यात्रा मार्ग पर नाम प्रदर्शित करने का आदेश जारी किया है।

हरिद्वार एसएसपी परमेंद्र डोबाल ने बताया कि कांवड़ मार्ग पर जो होटल, ढाबे, रेस्तरां हैं या जो रेड़ी-पटरी वाले हैं उन्हें उनके मालिक का नाम अनिवार्य रूप से लिखना होगा।यदि उनके द्वारा ऐसा नहीं किया गया तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि इस मामले में बीते दिनों हरिद्वार में कुछ संगठनों ने पुलिस के सामने मांग उठाई थी कि कांवड़ मार्ग पर शिवभक्तों को कोई परेशानी न हो इसके लिए दुकानदार दुकानों पर अपना नाम जरूर लिखें। जिसके बाद अब पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए यह फैसला लिया है।

मंगलौर क्षेत्र में ढाबे पर लहसुन और प्याज का भोजन परोसे जाने से हुए हंगामे के बाद पुलिस ने ढाबा और होटल संचालकों के साथ बैठक की। इसमें पुलिस ने कहा कि ढाबा और होटलों में कांवड़ यात्रा के दौरान लहसुन और प्याज का खाना नहीं परोसा जाएगा। साथ ही मांसाहार भी नहीं बनाया जाएगा।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  भगवान जगन्नाथ के दर्शन के दौरान भयानक भगदड़, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल, तीर्थयात्रा मातम में बदली

More in उत्तराखण्ड

Trending News