Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तरकाशी में एक बार फिर महसूस हुए भूकंप के झटके, रिएक्टर स्केल पर 3.1 मापी

उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी में भूकंप के झटके एक बार फिर महसूस किए गए हैं।। आधी रात को उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किए भूकंप के झटके तड़के 2:19 में महसूस किए गए हैं और रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.1 है।नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बुधवार रात 3.1 की तीव्रता से भूकंप आया और साथ में यह भी बताया गया कि अक्षांश 30.87 था और देशांतर 78.19 था। वही भूकंप की गहराई 5 किलोमीटर दर्ज की गई है और राहत की बात यह है कि किसी भी तरह से जान- माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है और उत्तराखंड के अलावा नेपाल में भी देर रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। हालांकि अभी तक कहीं से भी जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है।
नेशनल अर्थक्वि मॉनिटरिंग एंड रिसर्च सेंटर (एनईएमआरसी) के अनुसार, बुधवार तड़के नेपाल के बागलुंग जिले में 4.7 और 5.3 तीव्रता के दो भूकंप आए. केंद्र से मिली रीडिंग के अनुसार, बागलुंग जिले के अधिकारी चौर के आसपास एक बजकर 23 मिनट पर 4.7 तीव्रता का भूकंप आया. वहीं एनईएमआरसी के मुताबिक रिक्टर पैमाने पर 5.3 तीव्रता का दूसरा भूकंप बगलुंग जिले के खुंगा के आसपास दो बजकर सात मिनट पर आया. फिलहाल यहां भी जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड : 25 अप्रैल को महेंद्र भट्ट लेंगे राज्यसभा सदस्य की शपथ, 15 फरवरी को किया था नामांकन दाखिल
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News