Connect with us

उत्तराखण्ड

कैंची धाम में वनाग्नि की घटनाओं को देखते हुए मेला अवधि तक SDRF व NDRF टीम की तैनाती : अपर जिलाधिकारी

अपर जिलाधिकारी पीआर चौहान ने बताया कि वर्तमान में तापमान की वृद्वि एवं आद्रता मे अत्यंत कमी होने के कारण भवाली रेंज, नैनी रेंज एवं मनोरा रेंज अत्यंत संवदेनशील क्षेत्र है। कैंची धाम में 15 जून को स्थापना दिवस के अवसर पर श्रद्वालुओं एवं पर्यटकों द्वारा दर्शन किया जाना सम्भावित है। वनाग्नि की घटनायें होने पर त्वरित कार्यवाही हेतु कैंचीधाम मन्दिर परिसर में दोनो ओर एक किमी के क्षेत्र के साथ ही निगलाट मार्ग के आसपास, हली-हरतपा मार्ग एवं कैचीधाम मन्दिर से रातीघाट के मध्य राहत एवं बचाव कार्यां हेतु वन विभाग, पुलिस विभाग, अग्निशमन आदि विभागों के साथ ही एन.डी.आर.एफ एवं एस.डी.आर.एफ की टीमों की तैनाती की जाती है।
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि टीमें अपने-अपने तैनाती स्थल पर राहत एव बचाव उपकरण के साथ मौजूद रहेंगे। उन्होने कहा किसी भी प्रकार की घटना होने पर तत्काल राहत एवं बचाव कार्य करना सुनिश्चित करेंगे।

यह भी पढ़ें -  दुर्घटना को देखते हुए कैंची धाम से क्वारब मार्ग 14 सितंबर तक बंद

More in उत्तराखण्ड

Trending News