Uncategorized
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में शिक्षार्थियों के लिए आयोजित इस प्रयोगात्मक कार्यशाला का हुआ उद्घाटन
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी के मानविकी विद्याशाखा के अंतर्गत संगीत, नृत्य एवं कला प्रदर्शन विभाग द्वारा स्नातकोत्तर(एम0ए0) के शिक्षार्थियों के लिए आयोजित प्रयोगात्मक कार्यशाला का उद्घाटन विश्वविद्यालय के निदेशक अकादमिक प्रोफेसर पी0डी0 पन्त एवं मानविकी विद्याशाखा के प्रभारी निदेशक डॉ0 शशांक शुक्ल द्वारा किया गया| उत्तराखंड मुक्त
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर ओ0पी0एस0 नेगी ने सभी को कार्यशाला हेतु शुभकमनाएं प्रेषित की| कार्यशाला में संगीत विभाग के शिक्षक डॉ0 द्विजेश उपाध्याय, डॉ0 अशोक चंद्र टम्टा, श्री प्रदीप कुमार, श्री प्रकाश चंद्र आर्य तथा श्री जगमोहन परगांई उपस्थित रहे| इस कार्यशाला में उत्तराखंड राज्य के साथ-साथ भारत के अन्य राज्यों के शिक्षार्थी भी प्रतिभाग कर रहे हैं| कार्यशाला 13 मार्च से 19 मार्च 2024 तक आयोजित की जाएगी|