उत्तराखण्ड
उत्तराखंड के नैनीताल में बढ़ती टैक्सी बाइक की संख्या ने बढ़ाई प्रशासन की चिंता
रिपोर्ट भुवन ठठोला
लगातार बढ़ती टैक्सी बाईकों की संख्या ने बढ़ाई प्रशासन की चिंता
नैनीताल। मामला कुछ इस प्रकार है की सिटी के अंदर पहले कुछ लोग ही टैक्सी बाइक पर्यटकों को देने का काम करते थे मगर आज कई लोग टैक्सी बाइक का व्यवसाय करने लगे एक व्यक्ति के पास करीब 10 बाइकें तक हैं।
अब समस्या यहीं से शुरू होनी स्टार्ट हुई,लोगों ने बाईकें तो खरीद ली मगर उनको खड़ी करने की उनके पास कोई व्यवस्था नहीं है जिस कारण माल लोड और सिटी की अन्य सड़कों व डाट चौराहे के किनारे इनके द्वारा अपनी बाइके खड़ी की जाने लगी जिससे अव्यवस्था शुरू हो गई।
व्यापार मंडल तल्लीताल द्वारा आपत्ति दर्ज की गई की डांट के किनारे किनारे बाइकों को खड़ी करने का एक्सटेंट बनाया गया था जिससे लोग बाजार में खरीदारी करते समय अपनी बाइकों को सही तरीके से लगा सकें।
मगर टैक्सी बाइक संचालकों द्वारा उन स्थानों पर अपनी टैक्सी बाईके खड़ी कर टैक्सी का व्यवसाय करने लगे जिससे बाजार आने वाले लोग अपनी बाईके इधर-उधर खड़ी कर देते हैं जिस कारण उनका चालान भी होता है।
इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष रोता सिंह सागर द्वारा डांट के किनारे बने बाइक स्टैंड टैक्सी बाईकों में जेमर लगा के चालान की कार्यवाही की गई और टैक्सी संचालकों को हिदायत दी गई की दुबारा ऐसा न करें बरना आगे पुलिस द्वारा हैवी चालान किए जाएंगे