Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

पंचायत चुनाव में शुरुआती नतीजे जारी, प्रत्याशियों में उत्साह चरम पर

हल्द्वानी। उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना गुरुवार सुबह 8 बजे से शुरू हो गई। हल्द्वानी स्थित एचएन इंटर कॉलेज में चल रही मतगणना में अब तक कई ग्राम पंचायतों के परिणाम घोषित किए जा चुके हैं। प्रत्याशियों के दिलों की धड़कनें तेज़ हैं और समर्थकों में भारी उत्साह देखा जा रहा है।

📌 अब तक आए प्रमुख नतीजे:

ग्राम सभा सुंदरपुर रेकवाल से उमा नीरज ने 140 मतों के अंतर से ग्राम प्रधान पद पर जीत हासिल की।

लछमपुर (गौलापार) से तनुजा पांडे ने 125 वोटों से जीत दर्ज कर ग्रामीण महिलाओं के बीच खुशी की लहर दौड़ा दी।

जगतपुर (गौलापार) से यशवंत सिंह कार्की ने 98 वोटों से विजय प्राप्त की है।

मतगणना कार्य हल्द्वानी विकासखंड में 8 राउंड में किया जा रहा है, जिसमें 28 टेबल लगाई गई हैं। प्रत्येक टेबल पर चार गणना कार्मिक और एक सुपरवाइज़र तैनात किया गया है।

एडीएम विवेक राय ने बताया कि जिले के सभी आठों ब्लॉकों में मतगणना शांतिपूर्वक और पारदर्शी तरीके से चल रही है। प्रत्याशियों के एजेंटों की उपस्थिति में स्ट्रॉन्ग रूम की सीलें खोली गईं और मतपत्रों की गिनती शुरू की गई।

🔍 चुनाव विश्लेषण जारी

हर गांव में परिणामों का विश्लेषण शुरू हो गया है। प्रत्याशी हार-जीत के गणित में जुटे हैं और समर्थकों की नजरें हर राउंड के अपडेट पर टिकी हैं। ग्रामीण इलाकों में जश्न का माहौल है, वहीं कई जगहों पर कड़ा मुकाबला देखा जा रहा है।

मतगणना स्थल पर मोबाइल फोन पर प्रतिबंध है और सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात है। प्रशासन की ओर से निष्पक्ष प्रक्रिया की पूरी निगरानी की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में फर्जीवाड़ा,सीएम धामी ने बैठाई SIT जांच

Ad Ad

More in Uncategorized

Trending News