Connect with us

उत्तराखण्ड

साथी ने ही की युवक साथी की हत्या, इस जघन्य अपराध में पत्नी भी रही शामिल

संवाददाता – शंकर फुलारा

धारी। ओखलकांडा करीब डेढ़ माह से गायब युवक का शव आज हत्यारोपी की निशानदेही पर पत्थर व झाड़ियों को हटाकर बरामद किया गया है।

इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार ओखलकांडा विकासखंड के राजस्व क्षेत्र तल्ला कांडा राजस्व पुलिस को शोएब आलम पुत्र जहीर आलम निवासी पश्चिमी चंपारण ने अपने भाई तबरेज आलम पुत्र जहीर आलम की राजस्व पुलिस पट्टी तल्लाकांडा अखाड़ा ग्राम कचलाकोट से गायब होने की सूचना दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार तबरेज आलम व संतु बैठा गांव में जाकर रजाई गद्दे का कार्य करते थे जो बीते अक्टूबर माह में ग्राम कचलाकोट में ही स्थानीय व्यक्ति के घर पर रह रहे थे।

तबरेज आलम के भाई ने राजस्व उपनिरीक्षक को अपने भाई की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। राजस्व पुलिस ने मामले की जांच व गुमशुदा की तलाश प्रारंभ कर दी थी। इधर शनिवार को धारी के उप जिलाधिकारी ने बताया की गुमशुदा व्यक्ति के साथ रह रहा संतु बैठा निवासी पश्चिमी चंपारण द्वारा अपने साथ रह रहे तबरेज की हत्या की बात कबूली है। और गांव के ही एक पति पत्नी के सहयोग से तीनों ने मिलकर तबरेज की लाश को झाड़ियों में ले जाकर पत्थरों और झाड़ियों से दबा दिया था।

आरोपी पति पत्नी की निशानदेही पर मृतक के भाई की उपस्थिति में पत्थर व झाड़ियां हटाकर शव बरामद कर लिया गया है। मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है धारी एसडीएम का कहना है कि वारदात में शामिल लोगों के विरुद्ध हत्या व साक्ष्य छुपाने के संबंध में जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। वही हत्या कैसे हुई इसकी जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। वही वारदात में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए राजस्व पुलिस प्रयास कर रही है इस घटना से पूरे क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है।

यह भी पढ़ें -  बेरीनाग के चौकोड़ी में बच्चों को स्कूल लेकर जा रही बस खाई में गिरी, दो बच्चे घायल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News