Connect with us

उत्तराखण्ड

इंस्टाग्राम की दोस्ती बदल गई प्यार में , फिर शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म

मुरादाबाद के एक युवक ने इंस्टाग्राम के माध्यम से रामनगर की एक विवाहित महिला से दोस्ती कर ली। जिसके बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। वही आरोपी ने शादी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म कर उसकी अश्लील फोटो खींच ली।वही जब महिला ने शादी के लिए दबाव बनाया तो उसने इंकार कर दिया और अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा। वही महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।एसएसआई प्रथम मो. युनूस ने बताया कि महिला ने इस मामले को लेकर कोतवाली में तहरीर दी है। तहरीर देते हुए महिला ने बताया कि उसकी एक साल पहले इंस्टाग्राम पर अब्दुल समद निवासी पीर का बाजार गली नंबर दो करूला मुरादाबाद से दोस्ती हुई। दोस्ती प्यार में बदल गई और आरोपी युवक उससे मिलने रामनगर आता रहा। बताया कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया और इसी दौरान उसकी अश्लील फोटो मोबाइल से खींच ली। जब उसने शादी करने का दबाव बनाया तो आरोपी ने शादी से इंकार कर दिया। आरोपी ने महिला से अश्लील फोटो वायरल करने और जान से मारने की धमकी दी।कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 376, 504 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  टेंपो ट्रेवलर व बस की हुई भिड़ंत, कई घायल

More in उत्तराखण्ड

Trending News