उत्तराखण्ड
सारथी फाउंडेशन के कार्यालय मेंअंतराष्ट्रीय मनाया महिला दिवस
हल्द्वानी। सारथी फाउंडेशन समिति के कार्यालय विमल कुंज में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम बड़े ही धूम धाम से मनाया गया।
कार्यक्रम में संस्था के द्वारा महिलाओं को फूलमाला एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बोलते हुए श्रीमती सुमित्रा प्रसाद ने सभी महिलाओं को विश्व महिला दिवस की बधाई दी और साथ ही यह भी बताया कि आज समाज के हर हिस्से में महिलाएं बढ़ चढ़ कर अपनी हिस्सेदारी दे रही हैं।
संस्था के संस्थापक संयोजक नवीन पंत ने कहा कि आज महिलाएं समाज के हर एक कार्यों में अग्रणीय भूमिका निभा रही है और साथ ही अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो रही है जो कि समाज की तरक्की का सबूत है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी संस्था द्वारा सामाजिक, सांस्कृतिक एवं रचनात्मक कार्य हम सभी करते रहेंगे एवं समाज हित में कार्य करने का संकल्प है।
होली कार्यक्रम की संयोजक दीक्षा पन्त पांडे एवं शीला भट्ट, मंजू सनवाल एवं हेमा जोशी जी को संस्था द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में सभी महिलाओं को फूल माला, पटका एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।संस्था की महिला पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार रखकर ,गीत संगीत के अंदाज में हर्ष प्रकट किया।संचालन समन्वयक ज्ञानेंद्र जोशी ने किया।
कार्यक्रम में सारथी परिवार से सुमित्रा प्रसाद,नवीन पंत,ज्ञानेंद्र जोशी,प्रेमा जोशी,दीक्षा पंत पांडे,पूजा पंत,शीला भट्ट,मंजू सनवाल,जाकिर हुसैन,राजेश पंत,संतोष गौड़,शीला राणा,हेमा जोशी,तनुजा टकवाल,वर्षा टंडन,बबिता,रमा जोशी,भावना पांडे, बीना बिष्ट,कमला जोशी,कला नेगी,सोना तिवारी, आदि सहित दर्जनों महिलाओं ने सहभागिता की ।