Connect with us

उत्तराखण्ड

तस्करी मामले में यूपी के पीआरडी जवान को भेजा जेल

संवाददाता- शंकर फुलारा

हल्द्वानी। एस0एस0पी0 पंकज भट्ट, नैनीताल द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को अवैध नशे के विरूद्व लगातार अभियान चलाने एवं आपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिये प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। जिस क्रम में डॉ जगदीश चन्द्र, एस0पी0क्राईम/यातायात नैनीताल एवं श्री हरबन्स सिंह, एस0पी0सिटी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में तथा श्री भूपेन्द्र सिंह धौनी, सी0ओ0 हल्द्वानी के निर्देशन में कल दिनांक- 22.12.2022 की रात्रि में थानाध्यक्ष श्री रमेश बोहरा के नेतृत्व में थाना पुलिस व एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर से अवैध स्मैक की तस्कारी के संबंध में प्राप्त सूचना पर थाना मुखानी क्षेत्र में दबिश देकर घटना से सम्बन्धित आरोपी के संतोषी माता मंदिर के पास लालडाठ रोड, थाना मुखानी जिला नैनीताल स्थित निवास से 03 अभियुक्तों को लगभग 139.22 ग्राम अवैध स्मैक के साथ तथा घर की तलाशी में मकान मालिक आरोपी को भी अवैध तमंचा मय कारतूस, लोहा गुप्ती व पम्प एक्सन गन मय कारतूस के साथ गिरफ्तार कर थाना मुखानी में विभिन्न अभियोग पंजीकृत किये गये है।

घटनास्थल आरोपी रामअवातर का घर संतोषी माता मंदिर के पास, लालडाठ रोड, थाना मुखानी जिला नैनीताल। एसएसपी नैनीताल द्वारा पुलिस टीम को 05 हजार रूपया धनराशि से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  चलती कार में आग लगने से मच गया गई हड़कंप
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News