Connect with us

उत्तराखण्ड

पुलिस व एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स की संयुक्त टीम नें दो व्यक्तियों को 10.72 ग्राम स्मैक के साथ किया गिरफ़्तार, एक मोटर साईकिल सीज़

रिपोर्ट – विनोद पाल

चम्पावत – बीते दिन मंगलवार को जनपद चंपावत के कोतवाली चंपावत क्षेत्र अंतर्गत प्रताप सिंह नेगी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चंपावत के निर्देशन में कोतवाली चम्पावत पुलिस व एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स चम्पावत की संयुक्त टीम द्वारा धौन, चम्पावत के पास नेशनल हाईवे में चेकिंग के दौरान दोनों व्यक्तियों के कब्जे से 10.72 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया। स्मैक की कीमत एक लाख रूपये बताई गयी है जिसे अभियुक्त गण अपनी मोटरसाइकिल की सीट कवर में छुपा कर ला रहे थे।पकड़े गए दोनों अभियुक्त के खिलाफ थाना कोतवाली चम्पावत में मुकदमा एफआईआर नंबर 33 / 2024 धारा 8 / 21 / 29 / 60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया ।अभियुक्त निखिल तड़ागी पुत्र बसंत तड़ागी उम्र 18 वर्ष निवासी निकट गोल्ज्यू मंदिर गेट के पास मेन बाजार चम्पावत का रहने वाला है वहीं दूसरा अभियुक्त विशाल कुमार पवार पुत्र रघुवीर पवार उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम मेलाकोट ,बालेश्वर वार्ड थाना व जनपद चम्पावत का रहने वाला है।अभियुक्त निखिल तड़ागी उपरोक्त के विरुद्ध लंबे समय से चंपावत क्षेत्र अंतर्गत स्मैक की तस्करी कर चंपावत, लोहाघाट क्षेत्र के युवाओं को ऊंचे दामों में स्मैक में बेचने संबंधी शिकायते प्राप्त हो रही थी जिसे रंगे हाथों पकड़ने हेतु पुलिस द्वारा लगातार जाल बिछाया जा रहा था। जिसे उ0नि0ललित पांडे तथा एसओजी टीम की कुशल सुरागरसी पतारसी की मदद से रंगे हाथों पकड़ा गया।पूछताछ में अभियुक्तगणों द्वारा बताया कि वह खटीमा /नानकमत्ता क्षेत्र से स्मैक खरीद कर लाते हैं और चपावत /लोहाघाट क्षेत्र के नवयुवकों को छोटी-छोटी मात्रा में ऊंचे दामों में बेचकर अच्छा खासा मुनाफा कमा लेते हैं।पुलिस टीम का विवरणवरिष्ठ उप निरीक्षक बी.एस.बिष्ट,उप निरीक्षक ललित पांडेय,SI मनोहर सिंह,कांस्टेबल संजय कुमार,मनीष खत्री प्रभारी एसओजी चंपावत,उप निरीक्षक सोनू सिंह,हेड कांस्टेबल मनोज बेरी

यह भी पढ़ें -  सेवानिवृत्त अफसर पर लगा आठ वर्षीय मासूम से दुष्कर्म करने का आरोप, पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज

More in उत्तराखण्ड

Trending News